iPhone SE 4 Price 2025; Features | AMOLED Display Sony Camera Details | आईफोन SE 4 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज: कीमत ₹44,000 से कम हो सकती है, आईफोन 16 वाला A18 प्रोसेसर, 48MP कैमरा और कॉम्पैक्ट डिजाइन

वॉशिंगटन16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ‘आईफोन SE 4’ हो सकता है। कंपनी के CEO टिम कुक ने X पोस्ट में लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सिल्वर रंग का ऐपल लोगो दिख रहा है।

कुकु ने पोस्ट में लिखा, ‘नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।’ यहां किसी प्रोडक्ट का नाम उनकी ओर से नहीं बताया गया था, लेकिन पूरे आसार हैं कि फैमिली में जुड़ने वाला नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा।

पिछले 4-5 लॉन्चिंग के मुकाबले यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन SE 4 की कीमत 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपए) के करीब हो सकती है। इस इवेंट में कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयर बड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है।

टिम कुक के पोस्ट के रिप्लाई में यह फोटो मीत शाह नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। दावा किया गया है कि आईफोन SE 4 स्मार्टफोन यहीं है।

टिम कुक के पोस्ट के रिप्लाई में यह फोटो मीत शाह नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। दावा किया गया है कि आईफोन SE 4 स्मार्टफोन यहीं है।

एपल आईफोन SE 4 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स

  • यह सस्ता आईफोन बायोनिक A18 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा जा सकता है, आईफोन 16 में भी बायोनिक A18 चिपसेट दिया गया है, जो स्मूद और फास्ट काम करता है।
  • आईफोन 16 सीरीज की ही तरह ही आईफोन SE 4 में 8GB RAM देखने को मिल सकती है। इसे एपल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है
  • इस कॉम्पैक्ट आईफोन में OLED पैनल पर बनी 6.1-इंच डिस्प्ले मिल सकता है, जो इससे पहले लॉन्च SE 3 के मुकाबले बड़ा होगा। आईफोन SE 3 में कंपनी ने 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया था।
  • आईफोन SE 4 में फोटोग्राफी के लिए 48MP सिंगल कैमरा दिया जा सकता है, जो मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ फिट होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *