बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंजेक्शन से 56 वर्षीय महिला की कथित मौत की जांच शुरू हो गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने 72 घंटों के अंदर जांच रिपोर्ट देने कहा है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि लापरवाही उजागर होने पर दोषियों के
.
कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार को नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के साथ सिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ सुजीत नायक ने बताया कि जांच कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर ने अस्पताल में ऐसी व्यवस्था शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा, जिसमें मरीज को केवल एक बार ही पंजीयन काउंटर आना पड़े, फिर उसे सीधे उपचार के लिए संबंधित विभाग भेज दिया जाए।
उन्होंने अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए जल्द हेल्प डेस्क बनाने कहा। जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने कुछ घंटों के अंदर की लागू करने का दावा किया।

अस्पताल में अब तीन बार सफाई होगी
कलेक्टर ने पूरे अस्पताल में सुबह 7 से 9 बजे, 11 से 0 और शाम को 5 से 6 बजे नियमित साफ सफाई कराने का निर्देश देते कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कैजुअल्टी और गार्डन के पास नाली निर्माण जल्द करने, पीडब्ल्यूडी को बचे हुए टॉयलेट और ड्रेनेज का काम हर हाल में एक हफ्ते में पूरा करने कहा।
उन्होंने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और मिल रहे भोजन, इलाज और दवाइयों की जानकारी ली।
पीआरओ को हमेशा मोबाइल चालू रखने कहा
सिम्स अस्पताल में डॉक्टर ए. आर. बेन, प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स विभाग को पीआरओ बनाया गया है। डॉक्टर बेन से मोबाइल नंबर 79999-01856 पर संपर्क किया जा सकता है। कलेक्टर ने बेन को हमेशा मोबाइल फोन चालू रख मीडिया को तत्परता पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराने कहा है।

हेल्प डेस्क चालू करने का दावा
सिम्स अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की सहायता के लिए पंजीयन कक्ष के समीप हेल्प डेस्क शुरू करने का दावा किया है। कलेक्टर सुबह निरीक्षण के दौरान हेल्प डेस्क शुरू करने जिसके बाद प्रबंधन ने दोपहर 12 बजे हेल्प डेस्क स्थापित करके काम शुरू कर दिया। आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि शनिवार को चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में कुल 1307 बाहय रोगी मरीजों ने पंजीयन कराया।
भर्ती मरीजों में से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न गम्भीर बीमारियों से ग्रसित कुल 80 मरीजों को विभिन्न वार्डों में भर्ती किया गया। जिनमें से स्त्री रोग विभाग में आई एक महिला का सफल मेजर ऑपरेशन भी किया गया।
सिम्स में दो दिनी कार्यशाला
सिम्स के निश्चेतना विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रिकानफेंस कार्यशाला का आयोजन आज हुआ। इसमें संबंधित विभाग के चिकित्सकों को एयरवे मैनेजमेंट वेंटीलटोरी के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत डीन डॉ के. के. सहारे, अधीक्षक डॉ एस. के. नायक और डॉ एस. चटर्जी की अध्यक्षता में हुई।
इस कार्यशाला में निश्चेतना विभाग के अन्य चिकित्सक भी सम्मिलित हुए। 22 सितंबर को यह कार्यक्रम बिलासपुर मोटल नए बस स्टेण्ड में सीएमएचओ डा. श्रीवास्तव की उपस्थिति में होगा।