invest share market Rs 54 lakh fraud case | Chandigarh News | चंडीगढ में शख्स से 54 लाख की ठगी: शेयर मार्किट में पैसा कराया इन्वेस्ट, 10 प्रतिशत मुनाफे का झांसा, ग्रुप से नंबर डिलीट – Chandigarh News


चंडीगढ़ में ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर शेयर मार्केट के नाम पर 54 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में चंडीगढ़ साइबर सेल ने सेक्टर 33 के रहने वाले रमणीक पथेजा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी के धाराओं में FIR दर्ज की है।

.

साइबर ठग ने शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड किया हुआ था। पैसों की ठगी करने के बाद साइबर ठग ने व्हाट्सएप ग्रुप से शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर डिलीट कर दिया।

मोबाइल फोन पर आया था मैसेज

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उन्हें व्हाट्सअप ग्रुप पर स्टॉक ट्रेडिंग के बहाने शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने का मैसेज आया था। उसके बाद उसे व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ा गया। जिसके अंदर स्टॉक ट्रेडिंग की जानकारी दी गई। रमणीक ने बताया कि उन्हें हर रोज शेयर करने के बारे में अपडेट देते थे।

10% दिया मुनाफे का लालच

साइबर सेल को दी शिकायत में बताया गया कि कंपनियों के शेयर खरीदकर पैसे इन्वेस्ट कहकर 10 प्रतिशत मुनाफे का वादा किया था। शेयर खरीदने के लिए कर्मचारी उससे व्हाट्सअप पर चैटिंग और बातचीत करते थे। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करा दिया।

व्हाट्सअप के जरिए फोन करने वालों ने कहा कि ट्रेडिंग के लिए अकाउंट खोलना पड़ेगा। अकाउंट खुलवा कर पैसे इन्वेस्ट करने लगे। पहले 50 हजार रुपए इन्वेस्ट किए तो इसके बाद उसने अलग-अलग कंपनी में 54 लाख 50 हजार इन्वेस्ट कर दिए। लेकिन उसके बाद जब वह अकाउंट से पैसे निकालने लगा तो कंपनी के कर्मचारियों ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि और पैसे इन्वेस्ट करो नहीं तो जमा किए पैसे नहीं मिलेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *