Internet is down in RTO for five days, work is stuck | आरटीओ में पांच दिन से इंटरनेट ठप, काम अटके: स्मार्ट चिप कंपनी ने कटवाया कनेक्शन, वाहन रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर नहीं हो पा रहे – Bhopal News


आरटीओ में शुक्रवार से इंटरनेट ठप है। ऐसे में नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन समेत गाड़ियों के ट्रांसफर भी नहीं हो पा रहे हैं। इसकी वजह स्मार्ट चिप कंपनी की ओर से इंटरनेट की लाइन कटवाना है। दरअसल, आरटीओ में इंटरनेट की दो अलग-अलग लाइन थीं।

.

मेनलाइन स्मार्ट चिप कंपनी की ओर से ली गई थी, जिससे आरटीओ की सभी शाखाओं को नेटवर्किंग थी। दूसरी सरकारी व्यवस्था के तहत आरटीओ को दी गई है जिसका उपयोग अकाउंट सेक्शन में किया जाता है। 30 सितंबर को स्मार्ट चिप कंपनी ने काम बंद कर दिया है। ऐसे में कंपनी ने अपना इंटरनेट कनेक्शन बंद कराने आवेदन दिया था। शुक्रवार को कनेक्शन काट दिया गया।

वर्तमान में सरकारी व्यवस्था में दिए गए स्वान के इंटरनेट कनेक्शन से काम चलाया जा रहा है। लेकिन, इसकी क्षमता महज 5 एमबीपीएस की है। जबकि, यहां 40 से ज्यादा सिस्टम में इंटरनेट चलती है। इसके लिए करीब 50 एमबीपीएस स्पीड की जरूरत है। आरटीओ की ओर से स्पीड बढ़वाने के लिए कागजी कार्यवाही की गई है।

डीएल शाखा में नया कनेक्शन-सबसे ज्यादा परेशानी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में हो रही थी। मंगलवार को इस शाखा में प्राइवेट मोबाइल ऑपरेटर कंपनी से कनेक्शन लिया गया है। दूसरी शाखाओं में भी इस बारे में चर्चा चलती रही।

इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आवेदन दिया है। जल्द ही स्पीड बढ़ जाएगी तो फिर पुरानी रफ्तार से काम होने लगेगा। जितेंद्र शर्मा, आरटीओ, भोपाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *