International Pushkar fair begins today | तीर्थराज रोशन…: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज आज से – Pushkar News


विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का शनिवार को मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण के साथ रंगारंग आगाज होगा। शाम को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान और 7 प्रमुख घाटों पर महाआरती की जाएगी। वहीं, इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर 2500 लोग एक साथ महाआरती करके विश्व रिकॉर्

.

सुबह देसी-विदेशी मेहमानों में‘चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच’ शनिवार सुबह मेला स्टेडियम मेें मांडणा प्रतियोगिता होगी। साथ ही देसी-विदेशी मेहमानों के बीच चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच होंगे। शाम को स्टेडियम के रंगमंच पर ईस्ट-वेस्ट जोन संस्था की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेंगे।

धोरो में सजी 5 हजार से अधिक पशुओं की मंडी, इनमें 3328 अश्व पुष्कर के रेगिस्तान में सजी पशुओं की मंडी में पशुओं की आवक जारी है। पशु पालक व व्यापारी जानवरों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। अब तक मेले में विभिन्न प्रजाति के 5 हजार 181 पशु पहुंच चुके हैं। इनमें 3328 अश्व व 1831 ऊंट शामिल हैं। इसके अलावा 19 गाेवंश, 3 भैंस वंश भी मेले में बिक्री के लिए आए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *