International Ozone Day celebrated in Kendriya Vidyalaya Sawai Madhopur | केंद्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया: राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने विजेता स्टूडेंट्स को किया सम्मानित – Sawai Madhopur News


कार्यक्रम के दौरान सम्मानित हुए स्टूडेंट्स।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में शुक्रवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल,सवाई माधोपुर की ओर से “अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर यहां विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

.

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीणा एवं उनकी टीम ने स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन करवाया । कार्यक्रम संयोजक जी पी मीणा, मुकेश कुमार शर्मा एवं अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसके बाद प्रतियोगिताओं में मूल्यांकन कर कक्षावार प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता प्रतिभागी निश्चित किए गए। निबंध लेखन में कक्षा नवीं से निशा मीणा, सृष्टि शर्मा, नव्या चौधरी, दसवीं कक्षा से अग्रिम शर्मा, अविका मीणा, नैतिक शर्मा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छठवीं के प्रतीक, मनस्वी, रितेश एंव सातवीं से राजीव शर्मा, शिवांश, आराध्य शर्मा और चित्रकला में गोविंद, हिना, युवराज सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय अधिकारी बलजीत मीना व विद्यालय प्रिंसिपल राजेश्वर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए किया प्रेरित

मंडल क्षेत्रीय अधिकारी और विद्यालय प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों व समस्त शिक्षकों को प्रदूषण पर नियंत्रण करने और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय के राजकुमार गुर्जर कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता, रविंद्र कुमार मनेरिया सहायक लेखाधिकारी, आकांक्षा शर्मा कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं धर्मराज मीणा कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में अल्पाहार और कपड़े के बैग वितरित किए गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *