International Masters League trophy launched | इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के ट्रॉफी लॉन्च: 22 फरवरी से 3 शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट; इंडिया मास्टर्स की कप्तानी करेंगे तेंदुलकर

55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के ट्रॉफी लॉन्च के दौरान सभी टीमों के कप्तान। - Dainik Bhaskar

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के ट्रॉफी लॉन्च के दौरान सभी टीमों के कप्तान।

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के ट्रॉफी को बुधवार को डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय परिसर में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर भारत के क्रिकेट आइकन और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स उपस्थित थे।

टूर्नामेंट 22 फरवरी से शुरू होगी और फाइनल मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स की टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू सहित कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं।

3 वेन्यू पर होंगे मुकाबले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के सभी मुकाबले 3 मैदानों पर ही खेले जाएंगे। मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, वडोदरा का रिलायंस स्टेडियम और रायपुर का शहीर वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम शामिल है।

6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट इंडिया मास्टर्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन

श्रीलंका मास्टर्स: कुमार संगकारा (कप्तान), रोमेश कालुविथराना, अशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा

वेस्टइंडीज मास्टर्स: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारिन, एशले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, विलियम्स पर्किन्स, फिडेन एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, शेन वॉटसन, बेन डंक, पीटर नेविल, बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी

इंग्लैंड मास्टर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, दिमित्री मैस्करेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड, टिम एम्ब्रोस, बॉयड रैंकिन, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीव फिन, स्टुअर्ट मीकर

साउथ अफ्रीका मास्टर्स: अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जैक्स कैलिस, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास, मोर्ने वान विक, एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला

स्पोर्ट्स की यह खबरें भी पढ़ें…

चैंपियंस ट्रॉफी- आज भारत vs बांग्लादेश:इसी टीम को हराकर पिछली बार फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया; बारिश होने की 55% आशंका

भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने कैंपेन का आगाज करेगी। दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। दोनों ने 2-2 खिताब जीते हैं। वहीं, बांग्लादेश को पहले खिताब की तलाश है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *