सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीम के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल मुकाबला।
रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में IML T20 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की टीम आमने सामने है। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।
.
इंडियन मास्टर्स की ओर से सचिन के अलावा युवराज, युसुफ, इरफान जैसे प्लेयर रायपुर में फाइनल खेल रहे हैं। मैच देखने छत्तीसगढ़ प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी जा सकते हैं।
ये क्रिकेट लीग दुनिया के 6 टीमों के बीच खेली गई। भारत और वेस्टइंडीज की टीम फाइनल तक पहुंची। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रिका और इंग्लैंड के पुराने क्रिकेट दिग्गजों ने लीग मैच खेले। रायपुर में 8 मार्च से इस क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया था।

इस अंदाज में पहुंचेंगे मैदान में सभी खिलाड़ी।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया मास्टर्स
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स ने जगह बना ली है। टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल में शानदार प्रदर्शन किया।
इस लीग में इंडिया को सिर्फ एक हार का सामना ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के हाथों करना पड़ा है। इसके बाद गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर इंडिया मास्टर्स फाइनल में पहुंची है।


इससे पहले खेले गए मैच में भारत ने हर मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीता है।
IML में वेस्टइंडीज मास्टर्स का प्रदर्शन
- वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ लगातार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
- हालांकि, वे श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स से लगातार हार के साथ लड़खड़ा गए।
- फिर अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स पर मिली 29 रन की महत्वपूर्ण जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
- सेमीफाइनल में इस टीम ने श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से हराकर फाइनल में कदम रखा।

ब्रायन लारा रायपुर के मैदान में अपनी बैटिंग का कमाल दिखा चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
इंडिया मास्टर्स टीम: अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), पवन नेगी, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, अभिमन्यु मिथुन, राहुल शर्मा
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम: ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), एश्ले नर्स, टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल, किर्क एडवर्ड्स, जोनाथन कार्टर, फिडेल एडवर्ड्स, नरसिंह देवनारायण
सेमीफाइनल में क्या-क्या हुआ? रायपुर में गुरुवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया। इस मैच में युवराज सिंह ने 7 छक्के लगाए। सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला चला, उन्होंने 42 रन बनाए।
इधर दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और ब्रायन लारा की प्रभावी पारी के साथ खुद को फाइनल में पहुंचाया था।

युवराज सिंह के छक्कों ने पिछले मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था।
………………………………………………….
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर ने CM साय को युवराज से मिलवाया:रायपुर के मैदान में उतरे ब्रायन लारा, युसूफ और इरफान पठान; मास्टर्स लीग शुरू

रायपुर में सचिन तेंदुलकर और इंडिया लीजेंड के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात
राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं। शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को इंडिया मास्टर और वेस्टइंडीज मास्टर के बीच मैच खेला गया। स्टेडियम में मैच के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री साय भी पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। पढ़ें पूरी खबर…