नरेंद्र अग्रवाल/ शहजादा प्रिंस|सिमडेगा
.
हॉकी की नर्सरी सिमडेगा के हॉकी खिलाड़ियों को जल्द ही एक और एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम मिलने वाला है। स्टेडियम वह भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप। इस इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेलकर तैयार होने वाली प्रतिभाएं और बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी। जिला मुख्यालय के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के निकट बन रहे इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बनकर तैयार है। इस स्टेडियम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कराया गया है। बताया गया कि 15 दिनों के अंदर इसे खेल विभाग अपने अधीन ले लेगा और यहां खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन यहां कर पाएंगे। बताया गया कि 13 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस स्टेडियम में चेंजिंग रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, वीआईपी गैलेरी, दर्शक गैलेरी आदि का निर्माण कराया गया है। साथ ही खिलाड़ियों के रहने की भी व्यवस्था की गई है। बताया गया कि एक साथ इस स्टेडियम में छह टीमों के खिलाड़ी रह सकते हैं।