33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के आज दो साल पूरे हो गए हैं। जियो न्यूज के मुताबिक इस मौके पर इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने देश भर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
एहतियातन रावलपिंडी जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 अगस्त से 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी है। चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, रैली, धरना या प्रदर्शन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। PTI समर्थकों ने जेल के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है।
खबरें और भी हैं…