10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इजराइली वायुसेना ने शनिवार को उत्तरी गाजा के बेइत हनून इलाके में हमास के खिलाफ बड़ा हवाई हमला किया। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 35 से ज्यादा हमास ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें अंडरग्राउंड टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर और रणनीतिक ठिकाने शामिल हैं।
IDF ने बयान में कहा कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया है और इसका मकसद हमास की ओर से संभावित हमलों को रोकना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह से अब तक इन हवाई हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
गाजा जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। अब तक 57882 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 1.38 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…..
FBI चीफ काश पटेल ने इस्तीफे की खबरों को नकारा, बोले- राष्ट्रपति के लिए काम करना सम्मान की बात

अमेरिकी जांच एजेंस FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने रविवार को एक बयान जारी कर अपने इस्तीफे की अटकलों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है और जब तक वो चाहेंगे, मैं सेवा देता रहूंगा।
पटेल का यह बयान उस समय आया है जब जेफरी एपस्टीन केस को लेकर न्याय विभाग और FBI के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक बैठक में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉन्जीनो के बीच तीखी बहस की बात सामने आई थी। बॉन्जीनो ने वॉशिंगटन की मीटिंग के बाद वाइट हाउस से निकलते हुए कथित तौर पर कहा, “अगर वो (बॉन्डी) रहेंगी, तो मैं नहीं रहूंगा।” इसके बाद उन्होंने काम पर आना बंद कर दिया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि काश पटेल भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।