Intermittent rain, drizzle amid heavy rain alert | भारी बारिश चेतावनी के बीच रुक-रुककर बारिश, बूंदाबांदी: हाइवे पर भरा पानी, कृषि मंडी के पास 2 फीट पानी, यलो अलर्ट जारी – Barmer News

रेगिस्तानी बाड़मेर में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच शनिवार को जिले भर में अलसुबह हल्की, तेज और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। जो रुक-रुक कर चल रहा है। नेशनल हाइवे 25 रामसर में हाइवे पर पानी भर गया। इससे सड़क टूटी गई। कुछ समय पहले ही हाइवे का निर्माण हुआ

.

जिले में रामसर, धोरीमन्ना, बाड़मेर शहर, कवास, शिव सहित अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर चल रहा है। जिले में बीते 24 घंटों में 21.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। फिलहाल आसमान में काली घटाएं छाई हुई है। सूरज बादलों की ओट में छुपा हुआ है। वहीं मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिन तक बारिश की संभावना जताई है।

रामसर से गागरिया हाइवे पर पानी भरने के बाद घरों में घुसा।

रामसर से गागरिया हाइवे पर पानी भरने के बाद घरों में घुसा।

दरअसल, मौसम विभाग ने शुक्रवार को बाड़मेर में अतिवृष्टि की चेतावनी दी थी। इसके लिए 2-2 घंटे में 7 बार अलर्ट जारी किए गए। इसमें 5 बार येलो और दो बार रेड अलर्ट था। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की तो प्रशासन भी हरकत में आया और हर तहसील मुख्यालय पर कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिए। यहां तक बाढ़ जैसे हालात हो तो उससे निपटने के लिए आपदा टीम को भी अलर्ट किया। आज भी भारी बारिश की चेतावनी के कारण कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। सुबह बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी धरी रह गई।

शनिवार को जिले भर में अलसुबह को पहले हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी रहा। बीच-बीच में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश भी हुई है। रामसर मुख्यालय से गागरिया की तरफ जाने वाले हाइवे पर पानी भर गया। टूट जाने से पानी घरों में घुस गया। धोरीमन्ना और उसके आसपास के गांवों में अच्छी बारिश हुई है। बाड़मेर शहर में बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई। कृषि मंडी के आसपास पानी भर गया। करीब दो-दो फीट पानी बह रहा है। बाइक व चौपहिया वाहनों चालकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

आसमान में छाए काले बादल, कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

आसमान में छाए काले बादल, कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

तहसीलदार वार बारिश दर्ज

बाड़मेर जिले में आज सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 21.5 एमएम बारिश हुई है। इसमें बाड़मेर में 38, बाड़मेर ग्रामीण में 36, चौहटन, 32, शिव में 10, धोरीमन्ना में 2, धनाऊ 16, रामसर 80, गडरारोड 4 ओर नोखड़ा में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

कंट्रोल रूम स्थापित

जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देश पर जिले में भारी बारिश की चेतावनी मध्य नजर सभी तहसील मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम एक्टिव किए और उन्हें 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा आपदा प्रबंधन की टीम को ​तैयार रहने को कहा। साथ ही रेत के प्लास्टिक कट्‌टे भरकर भी तैयार कर दिए है।

बारिश के बाद सिणधरी रोड से रीको जाने वाली रोड पर भरा पानी।

बारिश के बाद सिणधरी रोड से रीको जाने वाली रोड पर भरा पानी।

स्कूलों की आज एक दिन की छुट्‌टी

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर स्कूलों में छुट‌्‌टी की घोषणा की है। आदेश के अनुसार सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी पाठशाला, प्ले स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक के अध्यनरत विद्यार्थियों को भारी बारिश से बचाव एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित किया गया है। इस वजह से शनिवार को उक्त सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी रहेगी। आदेश के अनुसार इस दौरान स्कूलों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित विभागीय समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

आगे क्या

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बाड़मेर में बारिश की संभावना है। 4-5 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है।

इनपुट : जसवंत सिंह/दिनेश ढाका

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *