Inter pass unemployed people will get Rs 1000 every month | इंटर पास को हर माह मिलेंगे 1 हजार रुपए: बेरोजगार योजना का उठा सकते लाभ, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग भी दी जाएगी – Begusarai News


इंटर पास वैसे युवा जो बीए की पढ़ाई नहीं कर सके और रोजगार की तलाश में हैं, यदि उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है तो वे सरकार से प्रत्येक महीना 1000 रुपया 24 महीने तक ले सकते हैं। इस दौरान उन्हें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पोकन और बेसिक कंप्यूटर ट

.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ज्यादा भाग-दौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। बेगूसराय सदर प्रखंड (कंकौल) कार्यालय के बगल में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) में मामूली रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करनी होगी। हालांकि आश्चर्य की बात है कि काफी प्रचार-प्रसार के बावजूद बेगूसराय के लक्ष्य के अनुरूप मात्र 2 प्रतिशत लोग ही इसका लाभ ले पा रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

जिला योजना पदाधिकारी प्रसून कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। उसी के तहत युवाओं को आर्थिक बल, युवा पढ़ें-आगे बढ़े थीम के तहत स्वयं सहायता भत्ता योजना चल रही है। वैसे युवा जो 20 से 25 वर्ष के हैं, वह इंटर पास हैं, लेकिन ग्रेजुएशन नहीं कर रहे हैं या नहीं किए हैं, रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें बिहार सरकार 24 महीने तक 1000 रुपया प्रतीक महीना स्वयं सहायता भत्ता देती है।

उसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कहीं से भी हो सकता है। कंकौल में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उसके बाद एकाउंट में स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। प्रत्येक महीना मैसेज के माध्यम से यह बताना होता है कि बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर ही रहे हैं।

हर महीना मैसेज भेजते ही निरंतर 1,000 रुपया मिलेंगे। यह पैसे 19 माह तक डायरेक्ट दिया जाते हैं। बाकी 5 महीने का भत्ता तब मिलता है, जब वह कुशल युवा केंद्र में तीन ट्रेनिंग ले लेते हैं। उन्हें तीन बुनियादी ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है। पहले व्यवहारिक कौशल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जो आगे बढ़ाने में मदद करता है।

ट्रेनिंग खत्म होते ही 5 महीने का भत्ता चालू हो जाएगा

बेसिक कंप्यूटर जो आधुनिक समय के लिए जरूरी है। इस प्रशिक्षण के बाद इंग्लिश लैंग्वेज का प्रशिक्षण इंग्लिश स्पोकन मजबूत करने के लिए दिया जाता है। जिन्हें अंग्रेजी बोलने में कठिनाई होती है, वैसे युवा फ्री में यह ट्रेनिंग ले सकते हैं। ट्रेनिंग खत्म होते ही 5 महीने का भत्ता चालू हो जाएगा। 20 से 25 वर्ष के 12वीं पास और ग्रेजुएशन नहीं करने वाले कोई भी डीआरसीसी जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं और स्वयं सहायता भत्ता का लाभ लें।

पंचायत में जाकर जागरूक किया जा रहा

जिला योजना पदाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय में 6800 युवाओं को इसका लाभ दिए जाने का लक्ष्य है। लेकिन अभी 100 से 110 युवा ही लाभ ले रहे हैं। सभी लोग 12वीं पास और आगे रोजगार की तालाश करने वालों को डीआरसीसी भेजें। इस योजना का लाभ दिलाएं, क्योंकि मुख्यमंत्री की यह योजना का काफी महत्वपूर्ण है। इसके काउंसिलिंग के लिए विभिन्न पंचायत में जाकर जागरूक किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *