Instructions to complete PM Jan-Man housing soon, discussion held with beneficiaries | पीएम जन-मन आवासों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश, हितग्राहियों से की चर्चा – kabirdham News


.

पंडरिया ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत आगरपानी, पोलमी और भेलकी का जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत भेलकी के आश्रित ग्राम बदनाचुआ में हितग्राहियों से विस्तार से चर्चा की।

निर्माण सामग्री की उपलब्धता, स्वीकृत राशि मिलने और निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। हितग्राहियों को आवास जल्द पूरा करने के लिए प्रेरित किया। सीईओ त्रिपाठी ने जनपद पंचायत पंडरिया की प्रभारी सीईओ चित्रा यादव को निर्देश दिए कि जन-मन आवास के लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड उपलब्ध कराने कहा। मैदानी कर्मचारियों को समय पर जियो टैगिंग करने को कहा, ताकि किश्त की राशि समय पर मिल सके। निर्माण सामग्री समय पर देने के लिए हितग्राहियों को सहयोग देने कहा।

आवास निर्माण में महिला समूहों को रोजगार देने कहा जनमन आवास निर्माण में मनरेगा योजना के तहत 95 दिन का रोजगार देने को कहा गया। मजदूरी का भुगतान समय पर करने और निर्माण कार्य शासन के तय मापदंडों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए गए। बीपीएम अरुणा खेस्स को महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से अतिरिक्त सेंट्रिंग प्लेट की व्यवस्था करने को कहा गया। इससे महिला समूहों को रोजगार मिलेगा।

30 जून तक पूरा करें दौरे के बाद जनपद पंचायत पंडरिया के सभा कक्ष में सीईओ त्रिपाठी ने मनरेगा और आवास योजना के तकनीकी अमले के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि पहली किस्त प्राप्त आवासों को प्लिंथ स्तर तक और तीसरी किस्त प्राप्त आवासों को छत सहित 30 जून 2025 तक पूरा किया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *