Instructions given for cleaning Chhath Ghats in the city | शहर में छठ घाटों की सफाई का दिया निर्देश – Samastipur News

.

महापौर अनिता राम एवं नगर आयुक्त, के०डी प्रौज्जवल ने सशक्त स्थायी समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया ।इस दौरान गंगा स्नान घाट, सहनी घाट, यादव घाट, बजरंगबली घाट, मदरसा घाट, रेलवे पुल घाट, सहनी घाट, लक्ष्मी टॉकिज घाट, जेपी सेंट्रल घाट, पिट्ठा घाट, नीम गली घाट, प्रसाद घाट, नचारी झा घाट इत्यादि घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने आवश्यकतानुसार मिट्टी भराव, पहुंच पथ, बैरकेडिंग, गहरे पानी का संकेत चिन्ह, चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय इत्यादि का व्यवस्था ससमय कराने का निदेश दिया। उन्होंने छठ घाटों की सफाई कार्य की प्रगति पर संतोष जताया। नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर निर्देश दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *