भास्कर न्यूज | जालंधर/रोपड़ स्कूली विद्यार्थियों के लिए सेशन- 2024- 25 के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की ऑनलाइन नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र इसके लिए 15 सितंबर तक आइडिया ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।
.
इनोवेटिव आइडिया को डेवलप करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली की ओर से चयनित स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स को ईएमआईएएस पोर्टल पर आइडिया अपलोड करना होगा। इंस्पायर अवॉर्ड योजना में जिन स्टूडेंट्स का सिलेक्शन होगा, उन्हें अपने आइडिया को जिला स्तर पर मॉडल के जरिए प्रदर्शित करना होगा।
जिला लेवल पर 10% मॉडल का राज्य स्तर के लिए और राज्य स्तर से 10% मॉडल का नेशनल के लिए चयन किया जाएगा। इसमें विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अपना कोई भी नया आइडिया व इनोवेशन के तहत अपनी नामिनेशन पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
यह योजना 2010 में शुरू की गई थी। इसमें कक्षा 6 से 10वीं के स्टूडेंट्स स्कूल के जरिए अपने आइडिया अपलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रत्येक स्कूल पांच आइडिया भेज सकते हैं।