Inspire Award Exhibition had to be cancelled on the spot | ऑन स्पाट कैंसिल करनी पड़ी इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी – Bathinda News

भास्कर न्यूज । बठिंडा देश में तनावपूर्ण हालातों के मद्देनजर शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देशों की कड़ी में इंस्पायर अवार्ड माणक और स्पोर्ट्स स्कूलों के ट्रायल भी रद कर देने पड़े। सरकार की 7 मई को मिली हिदायतों का ज्यादा प्रभावित

.

बठिंडा जिला शिक्षा विभाग की ओर से अग्रिम तैयारियों के अंतर्गत 8 मई के लिए आयोजन स्थल टीचर्स होम की बुकिंग के अलावा कुर्सी मेज आदि के लिए टैंट का सामान तथा खाना-रिफ्रेशमेंट बनाने के लिए हलवाई आदि बुक कर लिया। आयोजन तारीख से एक दिन पहले की तैयारियों के तहत टैंट हाउस की ओर से टेबल-कुर्सी, मैट आदि टीचर्स होम पहुंचा दिए गए। देर शाम शिक्षा विभाग की स्टेट टीम की ओर से इंस्पायर अवार्ड माणक को पोस्टपोन कर दिया गया। स्पोर्ट्स ट्रायल लटकने से विद्यार्थी चिंतित लंबी प्रतीक्षा के बाद शिक्षा विभाग की खेल विंग की ओर से स्पोर्ट्स स्कूलों में दाखिला के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल का दिन निर्धारित किया गया लेकिन वो भी पोस्टपोन कर दिया गया। इससे विद्यार्थियों को अपने सेशन के और ज्यादा लंबा खींचने से पढ़ाई के नुकसान की चिंता सताने लगी है। विद्यार्थी अभी तक दाखिला को लेकर असमंजस में हैं, स्पोर्ट्स स्कूल की इंतजार में अन्य स्कूलों में दाखिला भी नहीं ले पा रहे। शिक्षा विभाग के रिहायशी स्पोर्ट्स विंग और स्पोर्ट्स स्कूलों की 6वीं से 12वीं तक कक्षाओं में दाखिला के लिए 12 से 14 मई तक अलग-अलग जिलों में स्पोर्ट्स ट्रायल लिए जाने थे लेकिन 10 मई को डिप्टी डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन ने इन्हें अगले आदेशों तक मुल्तवी कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *