बरेली में दरोगा के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक का शव आज शाम इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दो फीट गहरी नाली में मिला। सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। युवक के पिता शाहजहांपुर में तैनात हैं। इस मामले में पुलिस ने परिवार से भी घटना की जानक
.
शाहजहांपुर में तैनात हैं दरोगा सुनील कुमार
बरेली के रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पास जीएन सिटी कॉलाेनी में रहने वाले दरोगा सुनील कुमार शाहजहांपुर में तैनानत हैं। दरोगा की पहली पत्नी बरेली में रह रही है। जबकि दूसरी पत्नी शाहजहांपुर में पति के साथ है। नाली में मिले शव की पहचान अमन कुमार (23 साल) पुत्र सुनील कुमार के रुपय में हुई। जिसमें पता चला कि शव दरोगा के बेटे का है। सूचना पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में आया है कि युवक शराब पीने का आदी था।
शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। एक सुबह से लापता था। ऐसे में लग रहा है कि शराब के नशे में नाली में गिरने से मौत हो गई है। फिलहाल कई बिंंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण पता चल सकेगा। परिजनों की तरफ से अभी लिखित में तहरीर नहीं दी गई है। युवक की पेंट भी उतरी हुई मिली है।