Inspection of school buses in Kurukshetra | कुरुक्षेत्र में स्कूल बसों की जांच: आरटीए व यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान; ड्राइवरों को दी हादसे रोकने की जानकारी – Kurukshetra News

स्कूल बस स्टाफ को जागरुक करते हुए।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सडक सुरक्षा के तहत यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्‍य से जिला पुलिस व आरटीए विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को आरटीए विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने स्

.

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के आदेशानुसार 18 जुलाई को आरटीए विभाग व यातायात पुलिस की टीम ने अभियान के तहत पेहवा के स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की चेकिंग की। ​​​​​​

आग से बचने के उपाय बताए गए।

आग से बचने के उपाय बताए गए।

आरटीए विभाग के निरीक्षक जोगिंद्र ढुल व यातायात पुलिस के उप निरीक्षक शेरसिंह ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विभिन्न स्कूलों की बसों को जांचा। पुलिस व आरटीए विभाग की टीमों द्वारा स्कूल बसों में सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की गई।

स्कूल बस ड्राइवरों को जानकारी देते हुए।

स्कूल बस ड्राइवरों को जानकारी देते हुए।

इंस्‍पेक्‍टर जोगिन्द्र ढुल ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालना करने के लिए प्रेरित किया। सब इंस्‍पेक्‍टर शेर सिंह ने वाहन चालकों को यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन चालान के डर से नहीं, बल्कि जागरूकता के साथ सुरक्षा दृष्टि से करना चाहिए।

स्कूल बस चालकों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, इसलिए उन्‍हें सभी नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुकसान युवा वर्ग का हो रहा है। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित बना सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *