Initiative to beautify Banswara city | बांसवाड़ा शहर को सुंदर बनाने की पहल: शहर में हर प्रवेश मार्ग पर पत्थर का बनेगा प्रवेश द्वार, चौराहे और तिराहे गोद देकर करेंगे विकसित – Banswara News

बांसवाड़ा14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शहर सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक लेते संभागीय आयुक्त। - Dainik Bhaskar

शहर सौंदर्यीकरण को लेकर बैठक लेते संभागीय आयुक्त।

बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदान पूर्ण होने के साथ ही बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन एक बार फिर से शहर सौंदर्यकरण को लेकर गंभीर है। डॉ. पवन ने शहर सौंदर्यकरण को लेकर अपने कार्यालय में जिला कलक्टर, अति. संभागीय आयुक्त, अति. जिला कलक्टर, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद आयुक्त, तहसीलदार बांसवाड़ा व अन्य के साथ बैठक ली। डॉ. पवन ने स्पष्ट शब्दों में अतिक्रमण के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने को कहा। इसके लिए संभाग के तीनों जिला कलेक्टर को निर्देषित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में होने वाले अतिक्रमण के विरुद्ध हर संभव कार्यवाही करें। किसी गरीब की रोजी-रोटी ना छीने इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाए जिससे मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर ठेले आदी लगाने वालो को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा सके।

डॉ. पवन ने बांसवाड़ा शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *