Information about the benefits of Giloy, Neem and Tulsi | गिलोय, नीम और तुलसी के फायदों बारे दी जानकारी – Charkhi dadri News


.

जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष्य में पतजंलि योग सामिति भारत स्वाभिमान न्यास व इससे जुड़े अन्य संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा यज्ञ सहित आयुर्वेद औषधीय पौधों का वितरण करते हुए सभी को योग अपनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह हर वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रम का हिस्सा रहा है। आयोजन की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी व जिला योग आसन खेल एसोसिएशन कार्डिनेटर विकास राणा द्वारा की गई। उन्होंने विभिन्न जड़ी बूटियों के लाभ बताए व गिलोय, नीम, तुलसी, आंवला, ऐलोवीरा आदी के फायदों से अवगत करवाया।

जयभगवान कलकल, भारत स्वाभिमान न्यास तहसील प्रभारी दिनेश शास्त्री के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिला योग आसन खेल एसोसिएशन सचिव सुरेंद्र आर्य ने यज्ञ की महिमा के बारे में विस्तार से बताया। अंत में सभी के बीच औषधीय पौधों रोपण करते हुए पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान सभी ने बताया कि आज की आपाधापी के माहौल में योग को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा इस दिशा में पूरे विश्व को एक नई राह दिखाई जा रही है। आयोजन में आए हुए सभी का स्वागत प्राचार्य नवीन श्योराण व निदेशक रामकिशन श्योराण ने किया। इस दौरान योग शिक्षक श्याम सुंदर चाबा, आजाद गोदारा, डा. रामफल मलिक, अमन फोगाट, इंद्रजीत चाबा, कैप्टन सत्यवान, मैनेजर विजय, धर्मबीर, दिनेश, सूरज, अभिषेक, पूनम, नीतू, ललिता, गीता देवी, अंजली, अनिता, डा. सुनीता, संतोष, प्रीति, जिया, निधि, ईशिका आदि मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *