Indore ward 83 by-election result today | इंदौर वार्ड 83 उपचुनाव का परिणाम आज: पिछली बार जितनी बीजेपी की लीड़ थी, इस बार सिर्फ उतने ही वोट डले – Indore News


इंदौर में वार्ड 83 के उपचुनाव की आज मतगणना होना है। मतगणना सुबह से ही शुरू हो जाएगी। इस उपचुनाव में खास बात यह रही की बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इस वार्ड में मतदाताओं ने चुनाव में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। इस वार्ड में 11 सितंबर को 41.32 प्रतिशत ही मतद

.

2022 में हुए चुनाव में इस वार्ड से बीजेपी के कमल लड्‌ढा की जीत 8803 वोट से हुई थी। कमल लड्‌ढा को उस समय 11 हजार 280 वोट मिले थे। वहीं उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आशीष लाहोटी को 2 हजार 477 वोट मिले थे। इंदौर नगर निगम चुनाव में कमल लड्‌ढा की जीत सबसे बड़ी जीत थी। बता दें कि इस वार्ड में अब लड्‌ढा के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है। वहीं वार्ड 83 के बाद सबसे बड़ी जीत वार्ड 81 में बीजेपी के अभिषेक बबलू शर्मा की हुई थी। शर्मा 8 हजार 696 वोट से जीते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *