Indore: Students were doing heroism sitting on the roof of the car | इंदौर में थार की छत पर बैठे स्टूडेंट्स का वीडियो: फेयरवेल पार्टी से लौटते वक्त अचानक आया गड्ढा और धड़ाम से गिरे तीनों – Indore News


इंदौर में कार की छत पर बैठे स्टूडेंट्स का वीडियो सामने आया है।

इंदौर के स्टूडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ स्टूडेंट महिंद्रा की थार कार की छत पर बैठ कर जा रहे हैं और उसी दौरान चलती जीप से धड़ाम से नीचे गिर गए। हालांकि, इस दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

.

कार के नंबर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना इंदौर की है। बताया जा रहा है कि 12वीं क्लास की फेयरवेल पार्टी थी।

कुछ स्टूडेंट्स हुड़दंग करते हुए थार की छत पर बैठे फेयरवेल पार्टी करके लौट रहे थे। उसी दौरान एक गड्ढा आ गया। जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं। उनके पीछे भी कई गाड़ियां चल रही है। गनीमत रही कि कोई भी स्टूडेंट उस जीप के नीचे नहीं आया है।

थार के पहिए के नीचे आते-आते बचे पैर

जैसे ही तीनों स्टूडेंट थार से गिरे वैसे ही थार चला रहे बच्चे ने ब्रेक लगा दिया, अगर वह समय पर ब्रेक नहीं लगता तो तीनों स्टूडेंट थार के पहले पहिए के नीचे आकर कुचल जाते। स्टूडेंट जिस थार से गिरे उसका नंबर MP09-DQ4214 है। ट्रैफिक पुलिस नंबर के आधार पर पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे गाड़ी नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। छात्रों की जानकारी निकालकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *