Indore Pune Bus Bad Touch Case; Shooting Player | Driver Conductor | नेशनल शूटर को बस कंडक्टर ने बैड टच किया: इंदौर में ड्राइवर ने की बदतमीजी, युवती ने दोनों को धुना; यात्री बोले-आरोपी नशे में थे – Indore News

इंदौर-पुणे के बीच चलने वाली निजी ट्रैवल्स की बस में नेशनल शूटर से छेड़छाड़ की गई। पुणे की शूटर जब बस में चढ़ रही थी, कंडक्टर ने उसे बैड टच किया। इस पर उसने आपत्ति जताई। ड्राइवर-कंडक्टर ने बदतमीजी की तो लेडी शूटर ने दोनों की पिटाई कर दी।

.

इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ड्राइवर-कंडक्टर नशे में थे। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार का है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 30 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी शूटिंग कंपटीशन के लिए इंदौर आई थी। वह रविवार रात वर्मा ट्रैवल्स की बस से पुणे लौट रही थी।

थाने नहीं पहुंचे बस संचालक हंगामे के चलते सभी यात्री बस से उतर गए। उन्होंने ट्रैवल्स ऑफिस में कॉल किए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बस रातभर सड़क पर ही खड़ी रही। इसके बाद ट्रैवल्स संचालकों से बात कर सोमवार सुबह 4 बजे नया ड्राइवर भेजा गया, तब जाकर बस पुणे के लिए रवाना हो सकी।

महिला खिलाड़ी ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद मामले में एफआईआर की जाएगी। पुलिस ने बस संचालकों से संपर्क किया, लेकिन वे थाने नहीं पहुंचे।

मामले की जांच कर रहीं एसआई शिल्पा पाटीदार ने बताया कि घटना की पुष्टि हुई है। पीड़िता पुणे की रहने वाली है। वह लौट गई है। आगे की प्रोसेस के लिए सीनियर अफसरों से चर्चा की जा रही है।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना हाल ही में हंस ट्रैवल्स की बस में भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। 6 नवंबर को मुंबई-इंदौर रूट की एक बस में युवती के साथ यात्री ने आपत्तिजनक हरकतें की थीं। आरोप है कि ड्राइवर और क्लीनर ने आरोपी को रोकने के बजाय उसका साथ दिया।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज कर मामले को बड़वानी ट्रांसफर किया था।

ये खबर भी पढ़ें…

बेटी के साथ आधी रात को बस में अश्लील हरकतें, 150 किमी कार दौड़ाकर पहुंची मां

मुंबई से इंदौर लौट रही एक युवती के साथ बस में अश्लील हरकतें की गईं। बस में सवार यात्रियों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकाया गया। युवती ने आधी रात को मां को फोन किया तो उन्होंने उसकी लोकेशन ट्रेस की और तुरंत कार से सेंधवा के लिए रवाना हुईं और दो आरोपियों को गिरफ्तार कराया। पढे़ं पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *