इंदौर के विजय नगर में रेप का केस दर्ज कराने वाली नीट की स्टूडेंट ने बताया कि उसके साथ कोचिंग पर पढ़ने वाला छात्र उसे इमोशनल ब्लैकमेल करता था। इसलिए उस पर भरोसा कर लिया। उसने मेरी अच्छाई का फायदा उठाया और होटल में रेप किया। उससे दो बार मिलकर समझाने की
.
पढ़िए पीड़िता ने जो पुलिस को अपनी शिकायत में बताया…
टीआई सीबी सिंह के मुताबिक बीडीएस की सेकेंड ईयर की 24 साल की छात्रा ने ओम पुत्र रूद्रेश यादव, निवासी मिश्र नगर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता मूल रूप से खरगोन की रहने वाली है। 2017 में वह गीता भवन इलाके में जिस कोचिंग पर जाती थी, वहां ओम भी आता था।
एक माह बाद उसने पीड़िता से दोस्ती की। वह दोस्त की हैसियत से ही बात करती थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ओम ने कहा कि वह उसे पंसद करता है। प्यार करता है। छात्रा ने बताया कि शुरुआत में उसे इनकार कर दिया। लेकिन वह इमोशनल ब्लैकमेल करने लगा।
मुझे लगा कि उसका प्यार सही है। उसने एहसास दिलाया कि वह मुझे बहुत प्यार करता है। उसने कहा की मुझसे शादी करेगा। उसकी बातों में आकर हां बोल दिया। हम कई बार घूमने-फिरने भी गए। एक साल बाद ओम पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गया। वह मई 2019 में वापस आया।
इस दौरान नीट की एग्जाम देकर मैं पेरेंट्स के पास खरगोन चली गई। ओम ने मिलने बुलाया। मैंने इनकार किया। लेकिन वह फिर से ब्लैकमेल करने लगा।