Indore airport management will take possession by building a boundary wall | इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन लेगा कब्जा: 20.48 एकड़ जमीन पर 2.53 करोड़ रुपए की लागत से बनाएगा बाउंड्रीवाल, टेंडर हुआ जारी – Indore News


इंदौर एयरपोर्ट विस्तार के लिए बिजासन टेकरी के नीचे दी गई 20.48 एकड़ जमीन पर विमानतल प्रबंधन 7 साल बाद कब्जा लेगा। वहीं एयरपोर्ट विस्तार में बाधा बने रास्ते के स्थान पर वैकल्पिक सड़क बनाएगा। इस पर सहमति बन चुकी है। प्रबंधन उपलब्ध कराई गई जमीन पर बाउंड्र

.

एयरपोर्ट विस्तार के लिए प्रबंधन ने बिजासन टेकरी के नीचे की जमीन को पसंद किया है। जिला प्रशासन के सामने मांग भी रखी, पर ऊषाराजे ट्रस्ट ने इस भूमि पर दावा ठोंक दिया। मामला न्यायालय में गया और फैसला जिला प्रशासन के पक्ष में आया। अक्टूबर 2018 में राज्य शासन ने यहां की 20.48 एकड़ जमीन विमानतल को देने की घोषणा की, लेकिन इस जमीन पर से बिजासन मंदिर और आगे धार रोड की ओर जाने वाले मार्ग के निकलने के कारण शासन ने आदेश दिया था कि वैकल्पिक मार्ग बनने तक एयरपोर्ट जमीन पर कब्जा नहीं ले सकेगा।

पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने ली थी आपत्ति

पहले सेंट्रल स्कूल के पास से सड़क निकालने की बात हुई, लेकिन तत्कालीन सांसद सुमित्रा महाजन ने इस पर यह कहते हुए आपत्ति ली थी कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए पहले ही जमीन कम मिली है, अब इसमें से रोड भी निकाला जाएगा तो जमीन और कम हो जाएगी। इसके बाद वैकल्पिक सड़क के रूप में सुपर कॉरिडोर का एक्सटेंशन तैयार किया गया।

बिजासन मंदिर प्रबंधन ने ली आपत्ति

सुपर कॉरिडोर के एक्सटेंशन के रूप में तैयार वैकल्पिक रास्ते के बाद बिजासन मंदिर प्रबंधन ने यह कहते हुए सड़क बंद करने पर आपत्ति ली कि नया मार्ग बहुत लंबा है, इससे श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। इसके बाद मामला फिर अटक गया था। लेकिन पिछले महीने सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर आशीष सिंह और एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया कि सेंट्रल स्कूल के पास से ही सड़क बनाई जाए।

एयरपोर्ट को विस्तार के लिए जमीन पर कब्जा दिया जाए। इस सड़क को बनाने के लिए पिछले दिनों एयरपोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सर्वे भी कर लिया है। प्रशासन जल्द ही सड़क बनाने की तैयारी में है। इसके बाद विवाद खत्म होने और वैकल्पिक मार्ग पर सहमति के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन जमीन पर अपनी बाउंड्रीवाल बनाने जा रहा है।

2.5 करोड़ में बनेगी बाउंड्रीवाल

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बाउंड्रीवाल बनाने के टेंडर जारी किए हैं। इसमें बाउंड्रीवाल के साथ ही सिक्योरिटी हट और रेसिडेंस एरिया के एक भाग में भी बाउंड्रीवाल बनाने का काम शामिल है। इन कामों पर 2.53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। काम 9 माह में पूरा होगा। हालांकि इन सभी कामों में सबसे प्राथमिकता पर बाउंड्रीवाल का काम किया जाएगा।

मल्टीलेवल कार पार्किंग बनेगी

इस भूमि पर प्राथमिकता के आधार पर मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जाएगी। इसके बाद एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बनने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। इसके साथ ही इस जमीन पर अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए एस्केलेटर, शॉपिंग और फूड जोन जैसी कई सुविधाएं होंगी।

भूमि आवंटन एक नजर में

  • अक्टूबर 2018 में राज्य शासन ने 20.48 एकड़ भूमि देने की घोषणा
  • 2.53 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी बाउंड्रीवाल, टेंडर जारी
  • 9 माह में पूरा होगा बाउंड्रीवाल का काम
  • मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जाएगी
  • अंडरग्राउंड मेट्री स्टेशन तक जाने के लिए एस्केलेटर, शॉपिंग और फूड जोन की सुविधा देंगे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *