Indonesia Cricket Player Rohmalia T20 Bowling Record | Indonesia Vs Mongolia | इंडोनेशिया की रोहमालिया ने टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड बनाया: डेब्यू मैच में 0 पर 7 विकेट लिए, इस फॉर्मेट का बेस्ट स्पेल

  • Hindi News
  • Sports
  • Indonesia Cricket Player Rohmalia T20 Bowling Record | Indonesia Vs Mongolia

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडोनेशिया की ऑफ स्पिनर रोहमालिया ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (मेंस और विमेंस) में नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बुधवार को डेब्यू मैच में बिना कोई रन दिए 7 विकेट लिए।

बाली में खेले गए मंगोलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें मैच में रोहमालिया ने 20 गेंदें फेंकी, सभी डॉट रहीं, और उन्होंने 7 विकेट लिए। छह मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अप्रैल को खेला गया। बुधवार को खेले गए सीरीज के पांचवें टी-20 मैच में इंडोनेशिया ने 151 रन बनाए और बदले में मंगोलिया को 24 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद सीरीज का छठा मैच गुरुवार को खेला गया। इंडोनेशिया ने यह सीरीज 6-0 से जीती।

अर्जेंटीना की एलिसन स्टॉक्स (3 रन पर 7 विकेट) और नीदरलैंड की फ्रेडरिक ओवरडिज्क (3 रन पर 7 विकेट) के बाद रोहमालिया महिला टी-20 में सात विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं।

मेंस में बेस्ट बॉलिंग फिगर मलेशिया के इद्रस के नाम
मेंस की टी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी का आंकड़ा मलेशिया के सयाजरुल एजात इद्रस के नाम हैं, जिन्होंने पिछले साल चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे। यह मैच कुआलालम्पुर में 26 जुलाई 2023 को खेला गया। सयाजरुल की गेंदबाजी की वजह से चीन की टीम महज 11.2 ओवर्स में 23 रनों पर आउट हो गई।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
सवाल वर्ल्ड कप का है, जवाब आप दीजिए:किसे होना चाहिए भारत का ओपनर, कौन होगा ऑलराउंडर; IPL के आधार पर बताएं अपनी राय

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन 1 मई से पहले होना है। BCCI ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान घोषित कर दिया है। अब बाकी 13 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा होनी है। पूरी खबर…

IPL का गणित:RCB प्लेऑफ की रेस में कायम, कोहली के सबसे ज्यादा चौके; KKR के पास लीड बनाने का मौका

विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों के सहारे RCB ने सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से हराया। हालांकि, इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल की पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *