IndiGo orders 30 new A350-900 aircraft | इंडिगो ने 30 नए A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया: रोल्स-रॉयस की इंजन से लैस वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट लंबी दूरी के लिए बेहतर

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इंडिगो के पास 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है, जो रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। - Dainik Bhaskar

इंडिगो के पास 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है, जो रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने एयरबस को 30 और A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। नए ऑर्डर के साथ ही कंपनी की कुल वाइड-बॉडी विमानों की ऑर्डर संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इंडिगो का एयरबस को यह ऑर्डर नया नहीं है।

कंपनी ने 70 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट्स के लिए परचेज राइट्स किए थे, उसी में से 30 को ऑर्डर्स में बदला गया है। इंडिगो ने पहली बार 30 एयरबस A3500900 जहाजों के लिए अप्रैल 2024 में ऑर्डर प्लेस किया था, यह कंपनी की वाइड-बॉडी सेगमेंट में पहली एंट्री थी। उसी समय कंपनी ने आने वाले समय में लंबी दूरी की उड़ानों को ध्यान में रखते हुए A350 फैमिली के 70 और विमानों के लिए परचेज राइट्स कर लिए थे।

क्या खास है A350-900 एयरक्राफ्ट में?

A350-900 एयरक्राफ्ट रोल्स-रॉयस की ट्रेंट XWB इंजन से लैस होंगे। ये इंजन अपनी एनक्रेडिबल फ्यूल एफिशिएंसी और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं। इन जहाजों के इंडिगो के बेड़े में शामिल होने पर इंडिगो की कैपेसिटी और बढ़ जाएगी। यह अमेरिका के साथ-साथ अन्य जगहों की लंबी दूरी के उड़ानों के लिए नया रास्ता खोल सकेगी।

एक साल में 27% चढ़ा इंडिगो का शेयर

कल यानी शुक्रवार, 17 अक्टूबर को इंडिगो का शेयर 0.49% गिरकर 5,852 के स्तर पर बंद हुआ। बीते एक महीने में शेयर ने 2.39%, छह महीने में 6.47%, एक साल में 25.50% का रिटर्न दिया है। इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्केट कैप 2.26 लाख करोड़ रुपए है।

इंडिगो के शेयर ने इस साल 27.34% का रिटर्न दिया है।

इंडिगो के शेयर ने इस साल 27.34% का रिटर्न दिया है।

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है इंडिगो

मार्केट शेयर के लिहाज से इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। भारतीय एयरलाइन मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 65% है। इसकी स्थापना 2006 में राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने की थी।

इंडिगो के पास 350 से ज्यादा विमानों का बेड़ा

इंडिगो के पास 400 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है। अपने बेड़े के साथ इंडिगो रोजाना 2000 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। एयरलाइन 90 से ज्यादा डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 40 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को कवर करती है।

भारत में सबसे ज्यादा 63% मार्केट शेयर इंडिगो के पास ही है, जो साल 2030 तक अपनी क्षमता को दोगुना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नेटवर्क का विस्तार करना चाहती है।

क्रिश्चियन शेरेर (एयरबस कमर्शियल के CEO)और पीटर एल्बर्स (इंडिगो के CEO) ने इंडिगो, रोल्स रॉयस और एयरबस के लीडर्स के साथ मिलकर औपचारिक समारोह में हिस्सा लिया।

क्रिश्चियन शेरेर (एयरबस कमर्शियल के CEO)और पीटर एल्बर्स (इंडिगो के CEO) ने इंडिगो, रोल्स रॉयस और एयरबस के लीडर्स के साथ मिलकर औपचारिक समारोह में हिस्सा लिया।

अप्रैल में दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बनी थी इंडिगो

अप्रैल में इंडिगो मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इंडिगो ने 9 अप्रैल को अमेरिका बेस्ड डेल्टा एयरलाइन्स को कुछ समय के लिए पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया था। हालांकि, इंडिगो करीब 1 घंटे बाद ही दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन की पोजिशन पर वापस आ गई थी।

पहली तिमाही इंडिगो को ₹2,161 करोड़ का मुनाफा

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 2,161 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (नेट प्रॉफिट) हुआ था। सालाना आधार पर यह 21% कम रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,726 करोड़ रुपए रहा था।

अप्रैल-जून तिमाही में इंडिगो का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 5% बढ़कर 20,496 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19,570 करोड़ रुपए रहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *