Indigo flight door did not open for 40 minutes | इंडिगो फ्लाइट का दरवाजा 40 मिनट तक नहीं खुला: पूर्व सीएम, विधायक और महापौर फंसे रहे, हंगामा भी – Raipur News


विमानों में गड़बड़ी का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है। पिछले हफ्ते इंडिगो एयरलाइंस के विमान का एसी करीब ढाई घंटे तक बंद रहा। इस हफ्ते मंगलवार की रात दिल्ली से रायपुर आने वाले विमान में गड़बड़ी आ गई। और अब बुधवार को दिल्ली से रायपुर आई फ्लाइट का दरवाजा 4

.

इससे विमान में सवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सरायपाली से कांग्रेस विधायक चातुरी नंद और रायपुर महापौर मीनल चौबे भी इसमें फंसी रहीं। गेट नहीं खुलने की वजह से यात्रियों की क्रू मेंबरों के साथ बहस भी हुई, लेकिन उन्होंने तकनीकी कारणों का हवाला देकर अपने हाथ खड़े कर लिए। इस दौरान यात्री घबरा गए थे।

हालांकि बाद में एयरपोर्ट में मौजूद विमान इंजीनियरों ने गड़बड़ी को ठीक किया, तब दरवाजा खुला। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि 40 मिनट तक विमान का गेट नहीं खुला। एयर इंडिया के अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से ही विमानों में किसी भी तरह की खराबी आने पर यात्री बहुत ज्यादा डर जा रहे हैं।

इंडिगो एयरलाइंस का विमान बुधवार दोपहर 2.25 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचा। विमान को एयरोब्रिज के पास ले जाकर खड़ा किया गया, लेकिन विमान का दरवाजा नहीं खुला। इस वजह से यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे।

विमान में मेरे पति घबरा गए थे : चातुरी विमान में मौजूद सरायपाली विधायक चातुरी नंद बताया कि मैं अपने पति के साथ दिल्ली से रायपुर लौट रही थी। दरवाजा नहीं खुलने की वजह से पति घबरा रहे थे। अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए हादसे के बाद से ही सभी के दिलों में डर है। फ्लाइट में बैठे कुछ यात्री भी कई तरह की बातें करने लगे थे। हालांकि गड़बड़ी ठीक करके गेट खोला गया।

क्रू मेंबरों ने जांच नहीं कराई: मीनल चौबे विमान में मौजूद महापौर मीनल चौबे ने क्रू मेंबरों से कहा कि वे अपने सीनियर स्टाफ से बात करें। तकनीकी इंजीनियर नहीं आ रहे हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात करें। लेकिन विमान में मौजूद स्टाफ उनकी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *