India’s got latent controversy, third summons to Samay Raina | इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद, समय रैना को तीसरा समन: महाराष्ट्र साइबर सेल ने 24 मार्च को बयान दर्ज कराने बुलाया; महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स किए

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को तीसरी बार समन भेजा है। साथ ही साइबर सेल ने समय को 24 मार्च को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भेजा तीसरा समन

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘समय रैना को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर चल रहे विवाद के चलते बुधवार, 19 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। लेकिन समय महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए। अब साइबर सेल ने कॉमेडियन को तीसरा समन जारी किया है।

इससे पहले दो बार जारी हुआ समन, पेश नहीं हुए समय

महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरा समन 17 मार्च को भेजा था। जिसमें कहा गया था कि उन्हें 19 मार्च को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना है। समय को पहला समन 13 फरवरी को भेजा गया था। जिसके मुताबिक समय को 17 मार्च को अपना बयान दर्ज कराना था। लेकिन यूट्यबर अब तक साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए।

शो में पेरेंट्स-महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स का मामला

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद जारी है। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है।

शो के सभी गेस्ट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था

एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। रणवीर पर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। साथ ही समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था।

विवाद बढ़ने पर सफाई दी, डिलीट किए सभी एपिसोड

विवाद बढ़ने और शिकायत दर्ज होने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा था-

QuoteImage

जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज अपने चैनल से रिमूव कर दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से हो सके। थैंक यू।

QuoteImage

शो के हर एपिसोड पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते थे

समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते थे। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता था। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिए जाते थे। अब इस शो के सभी वीडियोज रिमूव कर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *