Indias first coupe-SUV Tata Curve will be launched today | भारत की पहली कूपे-SUV टाटा कर्व आज पेश होगी: 360 डिग्री कैमरा, 6-एयरबैग और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे, हुंडई क्रेटा से मुकाबला


नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टाटा कर्व के कॉन्सेप्ट मॉडल को दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया गया था। - Dainik Bhaskar

टाटा कर्व के कॉन्सेप्ट मॉडल को दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया गया था।

सोशल मीडिया हैंडल पर कई टीजर जारी करने के बाद टाटा मोटर्स आखिरकार आज (19 जुलाई) को आखिरकार अपकमिंग कूपे SUV टाटा कर्व को अनवील करने जा रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि कार के दोनों वर्जन (ICE और इलेक्ट्रिक) को पेश किया जाएगा। कंपनी कार कीमतें 7 अगस्त को घोषित करेगी, जबकि ऑफिशियल बुकिंग उसी दिन शुरू हो सकती है।

पिछले साल ऑटो एक्सपो में कर्व का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था, इसके बाद इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रोडक्शन-स्पेक प्रोटोटाइप के करीब एक और मॉडल पेश किया गया था। टीजर में SUV के कई डिजाइनिंग एलिमेंट्स नजर आए हैं। कार 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी और इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

टाटा कर्व के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

टाटा कर्व के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

11 लाख रुपए हो सकती है एक्स-शोरूम कीमत
टाटा कर्व के ICE वर्जन की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए हो सकती है। भारत में कार का सीधा मुकाबला अपकमिंग सिट्रोएन बेसाल्ट से होगा। इसके अलावा ये हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगुन, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी। टाटा कर्व EV की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए रखी जा सकती है। इसका मुकाबला MG ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV और मारुति सुजुकी की EVX से होगा।

फ्रंट और रियर में कनेक्टेड टेल लाइट मिलेगी
टीजर में कर्व EV की स्लोपिंग रूफलाइन और अलॉय व्हील की डिजाइन नजर आई है। ये व्हील नेक्सन EV जैसे नजर आ रहे हैं, हालांकि इनमें एरो इनसर्ट दिए गए हैं। इसमें नेक्सन EV की तरह फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लाइट सेटअप मिलेगा।

कार में फ्लश टाइप डोर हैंडल भी दिए गए है। इस फीचर वाली यह टाटा की पहली कार होगी। इसके अलावा कर्व EV में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी पहले ही दिखाए जा चुके हैं।

फुल LED लाइटिंग के साथ सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल
कर्व ईवी को टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर पंच ईवी भी बनी है। यह ब्रांड के नए डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी, जिसमें एक खास ग्रिल, चौड़े एयर डैम के साथ एक फ्रंट बम्पर, LED हेडलैंप क्लस्टर और अपडेटेड हैरियर और सफारी SUV की तरह फॉग लैंप असेंबली शामिल है।

डिजाइन एलिमेंट्स में सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, ड्यूल टोन अलॉय व्हील और एक मजबूत बॉडी क्लैडिंग दी गई है। विंडो को क्रोम से तैयार किया गया है। रियर प्रोफाइल में स्लोप रूफ के साथ एक क्लीन बम्पर, एक फुल वाइड LED लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और एक स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है।

कर्व में मिलेंगे नेक्सॉन जैसे फीचर
कर्व कूपे SUV में नेक्सॉन की तरह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा।

500 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी कर्व ईवी
अभी तक कर्व इलेक्ट्रिक SUV के बैटरी पैक और मोटर से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कर्व SUV इलेक्ट्रिक मॉडल में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है।

इसमें दो बैटरी पैक की चॉइस मिल सकती है। यह DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी और इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L), ड्राइव मोड और एडजस्टेबल एनर्जी रिजनरेशन जैसे फंक्शन भी मिलेंगे।

टाटा कर्व : सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

1.5-लीटर के डीजल इंजन के साथ आएगी टाटा कर्व

टाटा ने इस साल भारत मोबिलिटी एक्स्पो में कर्व का ICE मॉडल पेश किया था। इसमें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के जैसा इंजन और ट्रांसमिशन सेटअप मिलेगा। अपकमिंग कर्व SUV कूपे के ICE वर्जन में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। पेट्रोल वैरिएंट में टाटा का नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125PS और 225Nm का आउटपुट जेनरेट करेगा। टाटा कर्व को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *