- Hindi News
- Business
- Indian Railways Launches New ‘super App’ RailOne, Book IRCTC Train Tickets, Track PNR, Food, Rail Enquiry
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप ‘रेलवन’ लॉन्च किया है। यह एप सभी पैसेंजर सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधा देने के उद्देश्य से लाया गया है। IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और ट्रेन स्टेटस, कोच पोजीशन, रेल मदद और ट्रैवल फीडबैक को ट्रैक करना इस तरह की सारी सुविधा इस एप में मिलेंगी।
‘रेलवन’ एप में यूजर्स को क्या-क्या सुविधा मिलेगी
- रेलवन एप का फोकस एक आसान इंटरफेस के जरिए यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देना है।
- रेलवन एप के जरिए यूजर को सभी रेलवे सर्विसेज एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी।
- नया रेलवन एप एंड्रॉयड प्लेस्टोर और iOS एप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए अवेलेबल है।
- इस एप में सिंगल-साइन-ऑन कैपेबिलिटी है, यानी यूजर को मल्टीपल-पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
- यूजर को सभी रेलवे सर्विसेज के लिए अलग-अलग एप की जरूरत नहीं होगी, जिससे डिवाइस स्टोरेज की जरूरत कम हो जाएगी।
- एप में आर-वॉलेट (रेलवे ई-वॉलेट) की सुविधा भी मिलेगी। यूजर mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन ऑप्शन के जरिए अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के 40वें स्थापना दिवस पर एक नया एप रेलवन लॉन्च किया।
भारतीय रेल ट्रैवलर कई सर्विसेज के लिए कई एप और वेबसाइट का यूज करते हैं। इनमें टिकट बुकिंग के लिए IRCTC रेल कनेक्ट, फूड ऑर्डर करने के लिए IRCTC ई-कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक, फीडबैक देने के लिए रेल मदद, अनरिजवर्ड टिकट खरीदने के लिए UTS और ट्रेनों की आवाजाही की निगरानी के लिए नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम शामिल हैं।
IRCTC रेल कनेक्ट के पास रिजवर्ड टिकट बुकिंग के लिए विशेष अधिकार हैं। रेल कनेक्ट ने 100 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है, जिससे यह रेलवे का सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन बन गया है। बाहरी ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेन बुकिंग के लिए IRCTC पर निर्भर करते हैं, जो ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।