Indian-origin doctor accused of sexual abuse in America | वर्ल्ड अपडेट्स: अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर पर दवा के बदले सेक्स डिमांड


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर पर चौंकाने वाले आरोप लगे हैं। 51 वर्षीय डॉ. रितेश कालरा पर नशे की लत से जूझ रहे मरीजों को अवैध रूप से ओपिऑयड दवाएं देने और बदले में यौन संबंध मांगने का आरोप है।

न्यू जर्सी के सेकॉकस में रहने वाले डॉ. कालरा ने 2019 से 2025 के बीच बिना किसी वैध मेडिकल वजह के 31 हजार से ज्यादा बार ओक्सिकोडोन जैसी नशे की दवाएं लिखीं।

अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, उन्होंने लत के शिकार मरीजों का फायदा उठाया और अपने मेडिकल लाइसेंस का दुरुपयोग किया।

एक महिला मरीज ने आरोप लगाया कि मेडिकल अपॉइंटमेंट के दौरान उसे जबरन अनैच्छिक यौन संबंध के लिए मजबूर किया गया। एक अन्य मरीज ने बताया कि जब वह जेल में बंद थी, तब भी उसे डॉक्टर से कोई बात किए बिना ओपिऑयड दवा दी गई।

इन आरोपों के बाद डॉ. कालरा का मेडिकल लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। अमेरिकी कोर्ट ने उन्हें घरेलू नजरबंदी में रखा है और 1 लाख डॉलर का बॉन्ड भरने की शर्त पर रिहा किया गया है।

कोर्ट ने उन्हें मेडिकल प्रैक्टिस और दवाएं लिखने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही उनका क्लिनिक बंद करने का आदेश भी दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *