Indian Oil turns profitable from loss in a year, reports ₹7,817 crore net profit in Q2FY26, revenue up 4% | इंडियन ऑयल एक साल में घाटे से मुनाफे में आई: दूसरी तिमाही में मुनाफा ₹7,817 करोड़ रहा, पिछले साल ₹169 करोड़ का घाटा हुआ था

  • Hindi News
  • Business
  • Indian Oil Turns Profitable From Loss In A Year, Reports ₹7,817 Crore Net Profit In Q2FY26, Revenue Up 4%

नई दिल्ली25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में 7,817 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में कंपनी घाटे से अब मुनाफे में आ गई है।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में 169 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सोमवार (27 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26, दूसरी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹2.06 लाख करोड़ रहा

IOC ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में 2.07 लाख करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 4.02% बढ़ी है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1.99 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी।

दूसरी तिमाही में इंडियन ऑयल ने ऑपरेशन से 2.06 लाख करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 4.04% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1.98 लाख करोड़ रुपए रहा था।

इंडियन ऑयल सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई

सालाना आधार पर

इंडियन ऑयल FY26 (जुलाई-सितंबर) FY25 (जुलाई-सितंबर) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹2.06 लाख ₹1.98 लाख 4.04%
टोटल इनकम ₹2.07 लाख ₹1.99 लाख 4.02%
टोटल खर्च ₹1.96 लाख ₹2.01 लाख -2.4%
नेट प्रॉफिट ₹7,817 -₹169

तिमाही आधार पर

इंडियन ऑयल FY26 (जुलाई-सितंबर) FY25 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹2.06 लाख ₹2.21 लाख -6.7%
टोटल इनकम ₹2.07 लाख ₹2.22 लाख -6.7%
टोटल खर्च ₹1.96 लाख ₹2.14 लाख -8.4%
नेट प्रॉफिट ₹7,817 ₹6,813 14.7%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं।

सभी लागू सैंक्शंस का पालन करेगी IOC

इस बीच IOC ने रूस से तेल खरीदने के मामले पर सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया है। कंपनी के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी ने कहा कि IOC अंतरराष्ट्रीय समुदाय यानी इंटरनेशनल कम्यूनिटी द्वारा लगाए गए सभी लागू प्रतिबंधों यानी सैंक्शंस का पालन करेगी।

इंडियन ऑयल का शेयर छह महीने में 14% चढ़ा

इंडियन ऑयल का शेयर आज 3.23% चढ़कर 155.23 पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में यह 1%, 1 महीने में 4% और छह महीने में 14% चढ़ा है।

IOC के शेयर ने बीते एक साल में 6% का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक कंपनी का शेयर 13% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपए है।

1964 में बनी थी इंडियन ऑयल, ये महारत्न कंपनी

इंडियन ऑयल महारत्न नेशनल ऑयल कंपनी है। इसका गठन 1964 में इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड और इंडियन रिफाइनरीज लिमिटेड के विलय के साथ किया गया था।

इंडियन ऑयल ग्रुप भारत की 23 रिफाइनरियों में से 11 की मालिक है। इंडियन ऑयल की श्रीलंका, मॉरीशस, UAE, स्वीडन, अमेरिका और नीदरलैंड में सब्सिडियरी कंपनियां भी हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का दूसरी तिमाही में मुनाफा 21% घटा: यह ₹534 करोड़ रहा, रेवेन्यू 6.67% बढ़ा; इस साल शेयर ने 17% रिटर्न दिया

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की दूसरी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 6,767.15 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 6.39% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,596 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 6.67% बढ़ा है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 5,688 करोड़ रुपए रहा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *