Indian Military Academy Passing Out Parade December 13 News Update | IMA में 13 दिसंबर को पासिंग आउट परेड: 5 को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन, देश को मिलेंगे युवा सैन्य अफसर – Dehradun News


देहरादून में स्थित IMA में आगामी 13 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड (पीओपी) की तैयारियां तेज हो गई हैं। परेड में देश-विदेश के कैडेट बतौर अधिकारी अपनी-अपनी सेनाओं में शामिल होकर राष्ट्र सेवा की नई शुरुआत करेंगे।

.

IMA की स्थापना 1 अक्टूबर 1932 को हुई थी। पहले बैच में 40 कैडेट पास आउट हुए थे, जबकि आज अकादमी अपनी प्रशिक्षण क्षमता को बढ़ाते हुए 1660 कैडेट तक पहुंच चुकी है। पिछले 90 सालों में यहां से अब तक 66 हजार से ज्यादा कैडेट पास आउट हो चुके हैं, जिनमें करीब तीन हजार मित्र देशों के कैडेट भी शामिल हैं।

पासिंग आउट परेड को सफल बनाने के लिए कैडेट लगातार रिहर्सल में जुटे हुए हैं। पीओपी के दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य मेहमान और कैडेट के स्वजन दून पहुंचेंगे।

पांच दिसंबर को होगी ग्रेजुएशन सेरेमनी

अकादमी के अधिकारियों के अनुसार, 5 दिसंबर को एसीसी विंग की ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इस दौरान आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के कैडेटों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके बाद ये कैडेट औपचारिक रूप से अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे।

11 दिसंबर को कमांडेंट परेड

मुख्य परेड से पहले 11 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन होगा, जबकि 13 दिसंबर को पारंपरिक और भव्य पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी।

आईएमए की पासिंग आउट परेड एक गौरवशाली परंपरा है, जिसका हर साल लाखों लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बार भी दून में सैन्य शौर्य, अनुशासन और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *