Indian IT services firm Wipro COO Amit Choudhary steps down, Sanjeev Jain to take charge | विप्रो के COO अमित चौधरी ने इस्तीफा दिया: कंपनी ने उनकी जगह संजीव जैन को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया

  • Hindi News
  • Business
  • Indian IT Services Firm Wipro COO Amit Choudhary Steps Down, Sanjeev Jain To Take Charge

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

विप्रो के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अमित चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शुक्रवार (17 मई) को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। अमित का 31 मई को कंपनी में आखिरी दिन होगा।

विप्रो ने अमित की जगह संजीव जैन को कंपनी का नया COO बनाया है, वे बेंगलुरु में रह कर काम करेंगे। अमित इस महीने विप्रो से रिजाइन देने वाले दूसरे बड़े ऑफिसर हैं। अमित से पहले 10 मई को कंपनी के एशिया पैसिफिक, भारत, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका (APMEA) के प्रेसिडेंट अनीस चेन्चा ने इस्तीफा दिया था।

विप्रो के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजीव जैन।

विप्रो के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संजीव जैन।

थिएरी डेलापोर्ट के इस्तीफा देने के बाद यह इस्तीफे हुए
विप्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) थिएरी डेलापोर्ट के 6 अप्रैल को इस्तीफा देने के बाद यह दो बड़े इस्तीफे हुए हैं। अमित, अनीस और डेलापोर्ट तीनों ने फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी में काम किया है। वहीं अमित और अनीस दोनों विप्रो में तब शामिल हुए थे, जब डेलापोर्ट कंपनी के CEO थे।

संजीव जैन CEO श्रीनिवास पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे
विप्रो ने फाइलिंग में बताया कि संजीव जैन कंपनी के MD और CEO श्रीनिवास पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो की एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर बने रहेंगे। थिएरी डेलापोर्ट के इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने उनकी जगह श्रीनिवास पल्लिया को विप्रो का नया CEO और MD बनाया था।

थिएरी डेलापोर्ट पिछले चार साल से विप्रो में थे। थिएरी को विप्रो का नेतृत्व करने के लिए फ्रांस की टेक कंपनी कैपजेमिनी से लाया गया था। थिएरी का 31 मई 2024 को कंपनी में आखिरी दिन रहेगा।

संजीव जैन ने 2023 में विप्रो जॉइन की थी
संजीव जैन ने 2023 में विप्रो के बिजनेस ऑपरेशंस के ग्लोबल हेड के पद पर कंपनी जॉइन की थी। उनके पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। फर्म में शामिल होने के बाद से संजीव जैन विप्रो की टैलेंट सप्लाई चेन का नेतृत्व कर रहे हैं। विप्रो जॉइन करने से पहले संजीव जैन ने किंड्रिल होल्डिंग्स (IBM स्पिन-ऑफ), IBM, कॉग्निजेंट और GE में काम किया। वे IIM-मुंबई के पूर्व छात्र रहे हैं।

1992 से विप्रो में हैं श्रीनिवास पल्लिया
वहीं श्रीनिवास पल्लिया 1992 से विप्रो में शामिल हैं और उन्होंने कई लीडरशिप रोल में काम किया है। उन्होंने विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट और बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड के रूप में भी काम किया है।

विप्रो की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार , श्रीनिवास पल्लिया ने IIT बैंगलोर से इंजीनियरिंग और मास्टर इन मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लीडिंग ग्लोबल बिजनेस प्रोग्राम और मैकगिल एग्जिक्यूटिव इंस्टिट्यूट से एडवांस लीडरशिप प्रोगाम की भी पढ़ाई की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *