Indian captain got emotional after the victory T20 World Cup IND Vs ENG Semi Final Moments Video Rohit sharma T20 World Cup IND Vs ENG Semi Final Moments Video Rohit sharma virat kohli | जीत के बाद इमोशनल हुए भारतीय कप्तान: रोहित स्टंप माइक पर बोले- ऊपर डालेगा तो देता हूं न; सूर्या के डायरेक्ट हिट पर रशीद आउट हुए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Indian Captain Got Emotional After The Victory T20 World Cup IND Vs ENG Semi Final Moments Video Rohit Sharma T20 World Cup IND Vs ENG Semi Final Moments Video Rohit Sharma Virat Kohli

स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

10 साल बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से हराया। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी पूरा कर लिया है। टीम पिछली बार 2014 के फाइनल में पहुंची थी।

इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले। जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए। फिल सॉल्ट ने 5 रन पर रोहित को जीवनदान दिया। हर बार की तरह इस बार भी स्टंप माइक पर रोहित की आवाज रिकॉर्ड हो गई। उन्होंने आदिल रशीद के ओवर में सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कहा- ऊपर डालेगा तो देता हूं न।

सबसे पहले इस मैच के 2 टॉप मोमेंट्स देखिए…

1. जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित

रोहित के इमोशनल होने के बाद कोहली ने उन्हें मनाया।

रोहित के इमोशनल होने के बाद कोहली ने उन्हें मनाया।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए। ड्रेसिंग रूम में मैच के बाद रोहित अपने आंसू पोछते हुए नजर आए। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। साथ ही भारत ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों से वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराया था। वहीं इंग्लैंड ने भारत को 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में मात दी थी।

2. स्टंप माइक पर रोहित बोले- ऊपर डालेगा तो देता हूं न

स्टंप माइक पर बोलने के बाद अगले ही बॉल पर रोहित ने सिक्स लगाया।

स्टंप माइक पर बोलने के बाद अगले ही बॉल पर रोहित ने सिक्स लगाया।

रोहित के स्टंप माइक पर रोहित हमेशा कुछ न कुछ बोलते नजर आते है। आज के मैच में भी पारी के 11वे ओवर में रन नहीं आ रहे थे। लियम लिविंगस्टोन ने फुलर लेंथ की बॉल डाली। रोहित ने पिछला पैर क्लियर किया और सामने की तरफ सिक्स लगा दिया। इस सिक्स से पहले रोहित ने सूर्या से जो बात की वो स्टंप माइक पर आ गई। उन्होंने बोल की अगर ये ऊपर डालेगा तो इसे देता हूं न इसकी अगली ही बॉल पर उन्होंने सिक्स लगा दिया।

अब मैच के मोमेंट्स…

1. फिल सॉल्ट ने कैच छोड़ा, रोहित को जीवनदान

सॉल्ट ने जब रोहित का साथ छोड़ा तब वे 5 रन पर थे। इस जीवनदान के बाद उन्होंने 57 रन बनाए।

सॉल्ट ने जब रोहित का साथ छोड़ा तब वे 5 रन पर थे। इस जीवनदान के बाद उन्होंने 57 रन बनाए।

पारी का दूसरा ओवर आर्चर लेकर आए। उनके ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित ने कट शॉट लगाया। बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े सॉल्ट ने आसान सा मौका गवां दिया। रोहित ने बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट किया था।

2. कोहली का सिक्स

विराट कोहली ने 10 बॉल पर 9 रन बनाए।

विराट कोहली ने 10 बॉल पर 9 रन बनाए।

तीसरे ओवर में टॉप्ली ने विराट कोहली को मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ की बॉल डाली। कोहली ने कलाई के सहारे डीप मिडविकेट पर शानदार सिक्स लगाया। इसी ओवर में उन्होंने फिर से वहीं शॉट खेलने की कोशिश की ओर बोल्ड हो गए। कोहली ने 9 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उनका टोटल स्कोर 75 रन है।

3. सूर्या का ट्रेडमार्क शॉट

सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की पारी खेली।

भारतीय पारी के आठवें ओवर में सूर्या ने क्रिस जॉर्डन को डीप फाइन लेग के ऊपर से सिक्स लगाया। यहां पर क्रिस जॉर्डन ने बैक ऑफ गुड लेंथ की बॉल डाली थी। सूर्य घुटनों पर बैठे और स्वीप लगाया।

4. रोहित ने सिक्स के साथ फिफ्टी पूरी की

रोहित ने 39 बॉल पर 57 रन की पारी खेली।

रोहित ने 39 बॉल पर 57 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा ने 13वें ओवर में सिक्स से फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 36 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाई। रोहित ने सूर्या के साथ मिलकर सैम करन के ओवर में 19 रन बनाए। दोनों ने दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर के बाद भारत का स्कोर 100 पार हो गया।

5. अक्षर ने टूर्नामेंट का 500वां सिक्स लगाया

अक्षर ने 6 बॉल पर 10 रन बनाए।

अक्षर ने 6 बॉल पर 10 रन बनाए।

भारतीय पारी का आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन ने डाला। इस ओवर की चौथी बॉल जॉर्डन ने फुलर लेंथ लेग स्टंप पर डाली। अक्षर ने बॉल को मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए खेला ये इस टूर्नामेंट का 500वां सिक्स था।

6. पंत की शानदार स्टंपिंग

अक्षर 7वां ओवर लेकर आए। उनके सामने स्ट्राइक पर इंग्लैंड के उपकप्तान मोईन अली थे। अक्षर ने मोईन अली को बाहर निकलते देख लिया और उन्होंने लेग स्टंप के बाहर बॉल डाली। मोईन आगे निकले और शॉट खेला लेकिन बॉल उनके पैड पर लगकर ऋषभ के पास गई। पीछे से ऋषभ पंत ने चतुराई से मोईन को रन आउट कर दिया। अक्षर के हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिला।

7. रिवर्स स्वीप पर ब्रूक बोल्ड

हैरी ब्रूक ने 19 बॉल पर 25 रन आए।

हैरी ब्रूक ने 19 बॉल पर 25 रन आए।

11वें ओवर में कुलदीप यादव ने दूसरी सफलता हासिल की। उन्होंने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर दिया। ब्रूक कुलदीप की लेंथ बॉल पर रिवर्स स्वीप करना चाहते थे। इसी ओवर में ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक का कैच ड्रॉप किया था।

8. सूर्या का सुपर थ्रो

सूर्यकुमार ने आदिल रशीद को रन आउट किया।

सूर्यकुमार ने आदिल रशीद को रन आउट किया।

हार्दिक पारी का 16वां ओवर डाल रहे थे। उन्होंने गुड लेंथ लेग स्टंप पर बॉल डाली। आदिल रशीद ने मिडऑन की तरफ फ्लिक किया और रन लेने के लिए भागे। वहां पर खड़े सूर्यकुमार ने गेंद को पीछे की तरफ से अंडरआर्म थ्रो किया और स्टंप को डायरेक्ट हिट किया। यहां आदिल रशीद क्रीज से बाहर थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *