Indian Army Shimla police caught suspescted complaint fake | शिमला में सेना ने जासूस समझकर पकड़ा व्यक्ति: पुलिस के हवाले किया, पाकिस्तान-चीन की यात्रा कर चुका, पूछताछ में शिकायत ग़लत निकली – Shimla News

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को सेना ने एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा। सेना ने उसे पूछताछ के बाद शिमला पुलिस के हवाले कर दिया। SP शिमला गौरव सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली थी। पूछताछ में यह शिकायत गलत पाई गई है।

.

बता दें कि शिमला में सेना के प्रशिक्षण केंद्र यानी आर-ट्रैक के बाहर बीते कल दोपहर के वक्त एक व्यक्ति घूम रहा था। यह आर-ट्रैक के बाहर ड्यूटी दे रहे जवानों से पूछने लगा कि यहां कौन कौन अफसर बैठते हैं, इससे सेना के जवानों को व्यक्ति पर शक हुआ और संदिग्ध लगा।

एसपी शिमला गौरव सिंह

एसपी शिमला गौरव सिंह

पाकिस्तान की यात्रा कर चुका

पूछताछ में पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति यूपी का रहने वाला है और पाकिस्तान-चीन समेत 60 देशों की सैर कर चुका है। पाकिस्तान की सैर सामने आने के बाद सेना को शक हुआ और पुलिस के हवाले कर दिया।

पिता इंडियन आर्मी से रिटायर

पुलिस ने जब व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि इसके पिता भी भारतीय सेना से रिटायर थे जिनकी कोरोना से मौत हो गई थी। वह शिमला घूमने आया है।

कैबिन जोन है नाम

हिरासत में लिए व्यक्ति का नाम कैबिन जोन ट्रेसलर बताया जा रहा है। वह प्रतीक स्टाइलोम सैक्टर-45 नोएडा गौतमबुध नगर उत्तर प्रदेश बताया। कैबिन जोन के पास यूएस की नागरिकता भी बताई जा है।

वहां कोका-कोला कंपनी में बतौर ब्रीफर नौकरी करता है। इसी कंपनी के माध्यम से यह विभिन्न देशों की यात्रा पर गया है। कैबिन जोन शिमला में होटल प्रेस्टीज में 28 मई से कमरा नंबर-307 में ठहरा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *