Indian and foreign currency stolen from a closed house | बंद घर से चुराई भारतीय व विदेशी करंसी – Ludhiana News

मॉडल टाउन में भाई से मिलने के लिए 21 सितंबर चंडीगढ़ गए 75 साल बुजुर्ग के घर पर लाखों भारतीय व मामले रुपयों की चोरी हो गई। मॉडल टाउन के एसएचओ अवनीत कौर ने बताया कि उसके पास सुभाष बाली ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें उसने बताया कि अपने भाई से मिलने के लि

.

फिर जांच करने पर उसे पता चला कि उसके घर में एक युवक रात करीब 1 बजे दीवार फांद कर घुसा है। इसने 3.10 लाख भारतीय व 1950 अमेरिकन डॉलर (भारतीय रुपयों में 1,63,076.16) चोरी करके ले गए है। पुलिस का कहना है कि अभी सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। वीडियो में एक युवक दिखाई तो दे रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा। पुलिस उसके आने-जाने के रूट को चेक कर रही है। इसके बाद ही आगे की जांच होगी। फिलहाल अज्ञात पर थाना मॉडल टाउन में केस दर्ज कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *