India won Women’s Under-19 Asia Cup | भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप जीता: फाइनल में बांग्लादेश को 41 रन से हराया; त्रिशा ने अर्धशतक लगाया

स्पोर्ट्स डेस्क45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जीत का जश्न मनाती भारतीय अंडर-19 विमेंस टीम। - Dainik Bhaskar

जीत का जश्न मनाती भारतीय अंडर-19 विमेंस टीम।

भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला एडिशन है। टीम ने रविवार, 22 दिसंबर को कुआलालंपुर में बांग्लादेश अंडर-19 को 41 रन से हराया।

बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश का नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा। टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए को अर्धशतकीय पारी खेलनी वाली गोंगडी त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

गोंगाडी त्रिशा ने 52 रन की पारी खेली भारत के लिए गोंगाडी त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। 5 चौके और 2 छक्के जड़े। मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा को अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन 31 रन देकर 4 विकेट लिए। निशिता अख्तर निशी 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

आयुषी शुक्ला ने 3 विकेट लिए बांग्लादेश के लिए जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर 22 और फहोमिडा चोया ने 24 गेंदों पर 18 रन बनाए। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला 17 रन देकर 3 विकेट लिए। सोनम यादव ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। परुनिका सिसोदिया 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके वीजे जोशीता 11 रन देकर 1 विकेट लिए।

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले रोहित के पैर में बॉल लगी

बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाएं पैर में चोट लग गई। उसके बाद वे बर्फ से सिकाई (आइस पैक) करते नजर आए। उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि, चोट गंभीर नहीं है। इस पर तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा कि प्रैक्टिस सेशन में किसी न किसी खिलाड़ी को चोट लगती रहती है। रोहित की चोट गंभीर नहीं है। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *