India won the World Cup final | भारत वर्ल्ड कप फाइनल जीता: आधी रात तक जश्न; जबर्दस्त उत्साह, पटाखे फूटे, मिठाइयां बंटी, राजबाडा क्षेत्र खचाखच, आसपास के रास्तों पर जाम – Indore News


भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर दुनिया में सिरमौर बन गया है। भारत के 176 रनों का टारगेट दक्षिण अफ्रीका पूरा नहीं कर सकी और धराशायी हो गई। टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन से भारत विजेता बन गया। भारत के विजयी होते ही शह

.

कॉलोनियों, मोहल्लों और सड़कों पर धूम शुरू हो गई। इस दौरान जमकर पटाखे फूटे, मिठाइयां बंटी। मुख्य सड़कों और राजबाडा पर युवाओं का समूह निकल पड़ा। राजबाडा पर तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लोग ने खूब डांस किया और तिरंगा लहराकर जश्न में डूबे रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *