India Women lost the first T20 South Africa won by 12 runs | इंडिया विमेंस ने पहला टी-20 गंवाया: साउथ अफ्रीका ने 12 रन से हराया, टॉप ऑर्डर के सामने फ्लॉप रहीं इंडियन बॉलर्स

चेन्नई15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज 59 बॉल पर 90 रन की पार्टनरशिप करने के बाद भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकीं। - Dainik Bhaskar

हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज 59 बॉल पर 90 रन की पार्टनरशिप करने के बाद भी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकीं।

साउथ अफ्रीका को टेस्ट और वनडे सीरीज में एकतरफा हराने के बाद इंडिया विमेंस टीम को पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार रात साउथ अफ्रीका को 12 रन से जीत मिली।

साउथ अफ्रीका से ओपनर ताजमिन ब्रिट्ज ने 81, मारिजान कैप ने 57 और कप्तान लौरा वॉल्वार्ट ने 33 रन बनाए। टॉप ऑर्डर ने टीम का स्कोर 189 तक पहुंच दिया। जिसके जवाब में टीम इंडिया 4 विकेट गंवाकर भी 177 रन ही बना सकी। शतक चूकीं ब्रिट्ज प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 7 जुलाई को चेन्नई में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

अफ्रीकी ओपनर्स ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
इंडिया विमेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका से वॉल्वार्ट और ब्रिट्ज ने 7 ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। 8वें ओवर में राधा यादव ने वोल्वार्ट को बोल्ड किया और ओपनिंग पार्टनरशिप तोड़ी। वोल्वार्ट ने 33 रन बनाए।

राधा यादव ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया।

राधा यादव ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया।

कैप ने फिफ्टी लगाई
नंबर-3 पर उतरीं अनुभवी ऑलराउंडर मारिजान कैप ने ओपनर ब्रिट्ज का साथ दिया। दोनों ने 12वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। ब्रिट्ज ने पूजा वस्त्राकर के खिलाफ 16वें ओवर में चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसी ओवर में कैप ने भी चौका लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया।

राधा ने फिर तोड़ी पार्टनरशिप
17वें ओवर में राधा यादव ने ही कैप को कैच आउट कराया, कैप ने 57 रन बनाए। इस विकेट के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी भी टूटी। इसी ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर ब्रिट्ज ने 2 सिक्स लगाकर ओवर को बड़ा बना लिया।

आखिरी 3 ओवरों में ब्रिट्ज ने क्लो ट्रायन के साथ टीम का स्कोर 185 के पार पहुंचा दिया। ट्रायन ने 12 रन बनाए। वहीं ब्रिट्ज पारी की आखिरी बॉल पर 81 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों को पूजा वस्त्राकर ने पवेलियन भेजा। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

ताजमिन ब्रिट्ज ने 81 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

ताजमिन ब्रिट्ज ने 81 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

भारत ने भी की मजबूत शुरुआत
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को भी मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5 ही ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। अच्छी शुरुआत के बाद छठे ओवर में आयाबोंगा खाका ने शेफाली को कॉट बिहाइंड करा दिया। शेफाली ने 18 रन बनाए।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पारी
दयालन हेमलता नंबर-3 पर उतरीं, लेकिन उन्होंने मंधाना पर ही दबाव बना दिया। अगले 5 ओवर में 5 ही चौके आए। 9 ओवर में 86 रन बने, 10वें ओवर में क्लो ट्रायन ने 4 गेंदे डॉट करा दीं, नतीजा यह हुआ कि मंधाना आखिरी बॉल पर स्टंपिंग हो गईं। उन्होंने 46 रन बनाए। अगले ही ओवर में हेमलता भी 17 बॉल पर 14 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गईं।

स्मृति मंधाना ने 46 रन बनाकर आउट हुईं।

स्मृति मंधाना ने 46 रन बनाकर आउट हुईं।

रोड्रिग्ज-कौर ने संभाली पारी
87 रन के स्कोर पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने पारी संभाली। पारी संभाली, लेकिन स्कोरिंग रेट बहुत धीमे रहा। 11 से 14 ओवर के बीच 23 ही रन बने। 15वें ओवर में 15 रन बने, लेकिन 16 ओवर खत्म होने के बाद स्कोर 131 रन ही रहा।

आखिरी 4 ओवर में 59 रन की जरूरत
17वें ओवर में 12, 18वें ओवर में 8 और 19वें ओवर में 18 रन बन गए। आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत, हरमन ने पहली ही बॉल पर चौका लगा दिया, दूसरी बॉल पर भी शॉट खेलने की कोशिश, लेकिन 2 ही रन बने।

4 बॉल पर 15 रन जरूरत, यहां 2 गेंदों पर 2 ही रन बने। अब 2 बॉल पर 13 रन चाहिए, लेकिन हरमन पूरी ताकत लगाने के बावजूद भी इन पर कोई रन नहीं बना सकीं। वह आखिरी गेंद पर स्टंपिंग हुई। जेमिमा ने 53 और हरमन ने 35 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से खाका, ट्रायन, नदीन डी क्लर्क और नोन्कुलुलेको मलाबा ने 1-1 विकेट लिया।

फिफ्टी लगाने के बावजूद टीम को जीत न दिला पाने से दुखी जेमिमा रोड्रिग्ज।

फिफ्टी लगाने के बावजूद टीम को जीत न दिला पाने से दुखी जेमिमा रोड्रिग्ज।

सभी टी-20 चेन्नई में
पहला टी-20 जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 7 जुलाई और तीसरा मैच 9 जुलाई को चेन्नई में ही खेला जाएगा। टी-20 सीरीज से पहले भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी। साथ ही एकमात्र टेस्ट भी भारत ने ही 10 विकेट से जीता था।

भारत को टी-20 सीरीज में बने रहने के लिए अगला मुकाबला जीतना ही होगा।

भारत को टी-20 सीरीज में बने रहने के लिए अगला मुकाबला जीतना ही होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *