India will buy 10% of its gas needs from the US | भारत US से जरूरत की 10% गैस खरीदेगा: अमेरिका ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों से 50% टैरिफ हटाया; सोना ₹1,870 गिरकर ₹1.23 लाख पर आया

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर भारत और अमेरिका से जुड़ी रही। टैरिफ विवाद के बीच भारत और अमेरिका ने पहली डील साइन की है। इस डील के तहत भारत अमेरिका से करीब 2.2 मिलियन टन (MTPA) LPG खरीदेगा। ये भारत की सालाना जरूरत का 10% है। यह डील केवल एक साल यानी 2026 के लिए है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टैरिफ के बाद भारत-अमेरिका के बीच पहली डील:जरूरत की 10% गैस US से खरीदेगा भारत, इससे हमारी एनर्जी सिक्योरिटी मजबूत होगी

टैरिफ विवाद के बीच भारत और अमेरिका ने पहली डील साइन की है। इस डील के तहत भारत अमेरिका से करीब 2.2 मिलियन टन (MTPA) LPG खरीदेगा। ये भारत की सालाना जरूरत का 10% है। यह डील केवल एक साल यानी 2026 के लिए है।

ये डील भारत की सरकारी तेल कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) ने अमेरिकी एनर्जी सप्लायर्स- चेवरॉन, फिलिप्स 66 और टोटल एनर्जीज ट्रेडिंग के साथ की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोना ₹1,870 गिरा, कीमत ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम: इस साल दाम ₹46,762 बढ़े; चांदी आज ₹4,434 सस्ती होकर ₹1.55 लाख किलो हुई

सोना-चांदी के दाम में आज यानी 17 नवंबर को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,870 रुपए गिरकर 1,22,924 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,24,794 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3.अमेरिका ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों से 50% टैरिफ हटाया:1 बिलियन डॉलर के एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट को राहत; ट्रेड डील भी जल्द हो सकती है

अमेरिका ने भारत के कॉफी, चाय, मसाले, ट्रॉपिकल फ्रूट्स और फ्रूट जूस जैसे प्रोडक्ट्स पर लगे 50% रेसिप्रोकेल टैरिफ को वापस ले लिया है। इससे करीब 1 अरब डॉलर (लगभग ₹9,000 करोड़) के कृषि निर्यात को बड़ी राहत मिलेगी।

ये छूट 12 नवंबर को व्हाइट हाउस के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर से जारी हुई और 13 नवंबर से लागू हो गई है। वित्त वर्ष 2025 में भारत का अमेरिका को एग्री एक्सपोर्ट 2.5 अरब डॉलर (₹22 हजार करोड़) का था, जिसमें से 9 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट अब टैक्स-फ्री हो गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. किसान के बेटे ललित केशरे बिलेनियर बने:IPO के बाद ग्रो का शेयर 4-दिन में 70% चढ़ा, CEO ललित ने 2016 में शुरू की थी कंपनी

ग्रो के को-फाउंडर और CEO ललित केशरे ने कंपनी के IPO के बाद भारत के बिलेनियर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। 12 नवंबर को लिस्ट हुआ ग्रो का शेयर चार कारोबारी दिन में इश्यू प्राइस से 70% से ज्यादा चढ़ा और आज ₹174 पर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. अनिल अंबानी हवाला केस में दूसरी बार पेश नहीं हुए:ऑनलाइन स्टेटमेंट देने की गुजारिश की; ₹100 करोड़ के हवाला से जुड़ा मामला

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी आज दूसरी बार भी ED के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए। NDTV के मुताबिक अनिल को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत ₹100 करोड़ के हवाला से जुड़े मामले में पेश होने को कहा गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *