India Vs South Africa Tristan Stubbs Gerald Coetzee 2nd T20I Gqueberha | दूसरे टी-20 में तीन विकेट से हारा भारत: स्पिन फ्रेंडली ट्रैक पर स्पिनर के ओवर बचे रह गए, हारी हुई बाजी जीता साउथ अफ्रीका

केबेरा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई। - Dainik Bhaskar

ट्रिस्टन स्टब्स ने 47 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई।

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस गंवाकर पहलै बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में सात विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 47 रन बनाए। स्टब्स इस लो-स्कोरिंग मैच के टॉप रन स्कोरर रहे। चार मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पहले मैच में भारत जीता था।

एक समय अफ्रीकी टीम 86 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवाकर स्ट्रगल कर रही थी। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट ले लिए। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डेथ ओवर्स तेज गेंदबाजों से बॉलिंग कराने का फैसला लिया। यह फैसला भारी पड़ गया और स्टब्स और जेरार्ड कूत्जी (9 बॉल पर 19 रन) ने आठवें विकेट के लिए 42 रन की नाबाद साझेदारी कर दिया।

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के तीन ओवर बाकी रह गए थे।

जेराल्ड कूट्जी ने 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ छक्का लगाकर मोमेंटम साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया।

जेराल्ड कूट्जी ने 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ छक्का लगाकर मोमेंटम साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस

1. स्टब्स ने छीना भारत से मैच

125 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने संभलकर शुरुआत की। टीम ने 5 ओवर के बाद 32 रन के स्कोर पर एक ही विकेट गंवाया था। यहां से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 66/6 हो गया। नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स एक एंड पर खड़े हो गए, वह आखिर तक टिके रहे और 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

2. हार के कारण

  • टॉप ऑर्डर का फेल होना: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके, वहीं अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने शुरुआती 3 विकेट 15 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए।
  • 6 विकेट गिरने के बाद ही टेल शुरू: शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने टीम को संभाला। 87 रन पर भारत ने 6 विकेट गंवा दिए, यहां अर्शदीप सिंह बैटिंग करने उतरे, जिनपर हार्दिक भरोसा नहीं कर सके। उन्होंने कई सिंगल छोड़े, जिस कारण आखिरी 4 ओवर में टीम 31 रन ही बना सकी। हार्दिक आखिर में अकेले पड़ गए।
  • सूर्या की कमजोर कप्तानी: छोटे टारगेट के बावजूद भारत ने मैच में वापसी कर ली थी। टीम ने 16 ओवर में 88 रन पर साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिरा दिए थे। यहां स्पिनर अक्षर पटेल के 3 ओवर बाकी थे, जिन्होंने पहले ओवर में स्टब्स के खिलाफ 2 ही रन दिए थे। अक्षर की जगह सूर्या ने पेसर्स से गेंदबाजी करवाई।

3. गेमचेंजर ऑफ द मैच

16वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 7वां विकेट गंवाया, यहां जेराल्ड कूट्जी बैटिंग करने आए। उन्होंने अर्शदीप सिंह और आवेश खान के खिलाफ 2 चौके और एक छक्का लगा दिया। उनकी बैटिंग ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टब्स का काम आसान कर दिया। कूट्जी ने 9 गेंद पर 19 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में हार्दिक के खिलाफ आखिरी 2 ओवरों में महज 11 रन खर्च किए थे। जिस कारण भारत बड़ा स्कोर भी नहीं बना सका।

जेराल्ड कूट्जी ने डेथ ओवर्स की 12 गेंदों पर 11 ही रन दिए।

जेराल्ड कूट्जी ने डेथ ओवर्स की 12 गेंदों पर 11 ही रन दिए।

4. फाइटर ऑफ द मैच

टीम इंडिया ने पहली पारी में 124 रन बनाने के बाद ही लगभग मैच गंवा दिया था। टीम दूसरी पारी के शुरुआती 5 ओवरों में भी कमजोर नजर आई, फिर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए। जिन्होंने हर ओवर में विकेट लिया और स्पेल में 5 विकेट लेकर होम टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वरुण ने 13वें ओवर में अपना स्पेल खत्म किया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 67/6 था। हालांकि, उनका यह प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला सका।

5. मैच रिपोर्ट भारत की खराब शुरुआत

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। 6 ओवर के बाद टीम 34 रन ही बना सकी। संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल सके। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव 4-4 रन बनाकर आउट हुए।

टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। टीम से हार्दिक पंड्या ने 39, अक्षर पटेल ने 27 और तिलक वर्मा ने 20 रन बनाए। बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एंडिले सिमेलाने, ऐडन मार्करम और एन पीटर को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

खराब शुरुआत के बावजूद जीता साउथ अफ्रीका

125 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 34 रन ही बना सका। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिन के सामने टीम ने लगातार विकेट गंवाए। हालांकि, स्टब्स और कूट्जी की बैटिंग से टीम ने 1 ओवर बाकी रहते 3 विकेट से मैच जीत लिया।

दूसरे टी-20 को जीतकर साउथ अफ्रीका ने 4 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारत ने पहला मैच 61 रन से जीता था। तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *