बारबाडोस3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली।
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। शनिवार रात फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। बारबडोस में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।
विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
रोचक फैक्ट
- भारत अजेय रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी। टीम ने फाइनल से पहले अजेय रही साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया।
- टीम इंडिया बाद में गेंदबाजी करते हुए दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी है। टी-20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार किसी टीम ने स्कोर डिफेंड करते हुए फाइनल जीता है। भारत ने 2007 और वेस्टइंडीज ने 2012 में बाद में गेंदबाजी करके फाइनल जीता है।
- जसप्रीत बुमराह ICC टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
- रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने हैं। उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में खिताब जीता।
- टीम इंडिया 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है।
- इंडिया दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी टीम बनी है। भारतीय टीम ने 2007 में पहला खिताब जीता था। इससे पहले वेस्ट इंडीज (2012, 2016) और इंग्लैंड (2010, 2022) भी ऐसा कर चुके हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका मैच में बने रिकॉर्ड्स…
शुरुआत रोहित से
1. रोहित और विराट सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट के फाइनल का हिस्सा रहे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने हैं। वे 8 ICC टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेल चुके हैं। रोहित के बराबर फाइनल विराट कोहली ने भी खेले हैं। इन दोनों ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा। युवराज सिंह 7 ICC फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
2. रोहित सबसे ज्यादा टी-20 फाइनल खेलने वाले भारतीय
रोहित शर्मा टी-20 के सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले भारतीय बने हैं। वे 11 फाइनल का हिस्सा रहे हैं। ओवरऑल खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित से ज्यादा डेवोन ब्रावो 16, फाइरोन पोलार्ड 16, शोएब मलिक 15, सुनील नरेन 11 फाइनल का हिस्सा रहे हैं।
3. रोहित सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाले कप्तान
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। उन्होंने 50वें मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाई है। रोहित के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को बतौर कप्तान 48 टी-20 मैच जिताए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम ब्राइन मसाबा ने युगांडा की कप्तानी करते हुए 44 मैच जीते हैं।
4. रोहित ने 9वीं टी-20 ट्रॉफी जीती, धोनी के बराबर
रोहित शर्मा ने करियर में 9वीं टी-20 ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों की सूची में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों ने 9-9 टी-20 टूर्नामेंट जीते हैं। रोहित ने 6 IPL, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक निदाहास ट्रॉफी जीती है।
अब विराट कोहली के रिकॉर्ड
5. कोहली ने 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
विराट कोहली सबसे ज्यादा 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। विराट ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। युवराज के पास भी 4 अलग-अलग ICC ट्रॉफी हैं, लेकिन 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रही है। टीम ने वह टूर्नामेंट नहीं जीता था।
6. कोहली ने T20 WC में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीते
76 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में 5वीं बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। कोहली सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बने हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है। गेल 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।
7. टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में एक टीम के खिलाफ टॉप स्कोरर
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 148 रन बना चुके हैं।
विराट ने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज टी. दिलशान के 135 रन का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा। दिलशान वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 रन बनाए हैं।
8. विराट के T20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। वे 5 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं। विराट के अलावा, क्रिस गेल, डेरिल मिचेल, मोहम्मद रिजवान, मारलिन सौमुअल्स, कुमार संगाकारा और शाहीन अफरीदी 2-2 बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर बना पाए हैं।
इतना ही नहीं, कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं। वे 5 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं। गौतम गंभीर, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और युवराज सिंह एक-एक बार 50+ रन बना सके हैं।
10. विराट टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया के टॉप-2 स्कोरर
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया के टॉप-2 स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने दूसरी बार 75+ का स्कोर बनाया है। इससे पहले वे खुद 2014 में 77 और गौतम गंभीर 2007 में 75 रन की पारी खेल चुके हैं।
11. कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच
विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बने हैं। वे 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। कोहली ने सूर्यकुमार यादव (15 बार) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
अब अन्य रिकॉर्ड्स…
12. भारत के नाम एक टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 2024 में 8वां मैच जीता है। भारत ने साउथ अफ्रीका के 8 जीत की बराबरी की। इससे पहले श्रीलंका ने 2009 में 6 मैच जीते थे।
13. डी कॉक टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर
क्विंटन डी कॉक ने फाइनल मैच में 39 रन की पारी खेली। वे टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। डी कॉक ने जैक कैलिस के 236 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो कैलिस ने 2009 में बनाया था।
14. भारत ने बनाया टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 177 रन का बनाए। इसी के साथ भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी है। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकॉर्ड को तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रन बनाए थे।