India vs South Africa T20 World Cup; IND SA Possible Playing 11 | Fantasy 11 Prediction | टी-20 वर्ल्डकप फाइनल… भारत Vs साउथ अफ्रीका मुकाबले की फैंटेसी-11: रोहित भारत के टॉप स्कोरर, रबाडा ने टूर्नामेंट में झटके 12 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार रात 8 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, कगिसो रबाडा ने पिछले मैच में एक ओवर में 2 विकेट लिए थे।

इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत, क्विंटन डीकॉक और हेनरिक क्लासन को चुना जा सकता है।

  • ऋषभ पंत-भारत की ओर से वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत तीसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैचों 129.54 की स्ट्राइक रेट 171 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में खेले 73 मैचों में 1158 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है।
  • क्विंटन डीकॉक –साउथ अफ्रीका की ओर से वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैचों 143.6 की स्ट्राइक रेट 204 रन बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में खेले 91 मैचों में 2545 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
  • हेनरिक क्लासन- क्लासन ने 51 मैचों में 860 रन बनाए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच में 112.19 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी।

बैटर्स
भारतीय टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। बल्लेबाजों के तौर पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव एक अच्छा विकल्प हैं।

  • रोहित शर्मा- इस वर्ल्ड कप में टीम के टॉप स्कोरर हैं। छह मैचों में 248 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है। टूर्नामेंट के खेले गए पहले मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 57 रन बनाए थे। अब तक खेले 158 मैचों में 4222 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक भी शामिल है।
  • सूर्यकुमार यादव- भारत के सूर्यकुमार यादव ने टी 20 वर्ल्ड कप के खेले 7 मैचों में 137.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और 196 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। अब तक खेले 67 टी-20 मैचों में 168.00 की स्ट्राइक रेट से 2337 रन बनाए हैं। 4 शतक और 19 अर्धशतक जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स
भारत के ऑलराउंडर्स हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें टीम में लिया जा सकता है।

  • हार्दिक पांड्या- ने 7 मैचों में 7.77 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट भी लिए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 6 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 2 विकेट भी लिए। अब वहीं इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 139 रन बनाए हैं।
  • अक्षर पटेल ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 7 मैचों में 6.68 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 59 मैचों में 141.93 की स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए और 57 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स
साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी काफी अच्छी फॉर्म में हैं। वहीं, भारत के जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें टीम में चुना जा सकता है।

  • जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक खेले 7 मैचों में 4.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 13 विकेट लिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए। अब तक खेले 69 टी-20 मैचों में 6.31 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है और 87 विकेट लिए हैं।
  • कुलदीप यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया- अफगानिस्तान के खिलाफ 2-2 विकेट लिए थे। अब तक खेले 39 टी-20 मैचों में 6.64 की इकोनॉमी से 69 विकेट लिए हैं।
  • तबरेज शम्सी- साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं, नेपाल के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।
  • कगिसो रबाडा- टीम के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। वह महज 5.88 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर रहे हैं।

किसे चुने कप्तान?
रोहित शर्मा भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में टॉप स्कोरर हैं। उन्हें कप्तान और कगिसो रबाडा को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *