India Vs South Africa 2nd Test Playing 11 2025 Update; Rishabh Pant | Jasprit Bumrah | भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट कल से गुवाहाटी में: टीम इंडिया पर क्लीन स्वीप होने का खतरा, नीतीश रेड्डी को मिल सकता है मौका

स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:00 बजे शुरू होगा, टॉस 8:30 बजे होगा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल का इस मैच में खेलना मुश्किल है। ऐसे में नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है।

भारत सीरीज में 0-1 से पीछे हैं। साउथ अफ्रीका ने पहला मैच 30 रन से जीता था। पहले टेस्ट में हार के बाद मेजबान भारत पर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है। इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा, ऐसे में पिच और परिस्थितियों को देखते हुए प्लेइंग इलेवन का सिलेक्शन भी अहम रहने वाला है। पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे। शुरुआती ओवर्स में पेसर्स और बाद में स्पिनर्स के सामने बल्लेबाज लगातार दबाव में दिखाई दिए।

गिल के खेलने पर संशय

भारतीय कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट में गर्दन में ऐंठन की वजह से पहली पारी सिर्फ तीन गेंदें खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुकाबले के तीसरे दिन की सुबह, BCCI ने कहा कि वह टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। गिल के दूसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय बना हुआ है। भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने गिल की फिटनेस पर गुरुवार को अपडेट दिया। वे बोले,

QuoteImage

गिल तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन उन पर आखिरी फैसला 21 नवंबर की शाम को लिया जाएगा। चाहे वो पूरी तरह फिट हो जाएं लेकिन हम ये पक्के तौर पर चाहते हैं कि उन्हें मैच में दोबारा ऐसा कुछ न हो। डॉक्टर और फिजियो की चिंता ही ये है। अगर उन्हें लगेगा कि उन्हें दोबारा मैच में गर्दन में खिंचाव नहीं आएगा तो ही वो खेलेंगे। वरना वो रेस्ट करेंगे।

QuoteImage

गिल की जगह रेड्डी को मिल सकता है मौका

  • अगर शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। भारत अगर इस मैच में एक और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के साथ उतरने का फैसला करता है, तो सुदर्शन की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा सकती है। हालांकि, टीम के पास देवदत्त पडिक्कल के रूप में एक और स्पेशलिस्ट बैटर मौजूद है।
  • नीतीश रेड्डी के रूप में भारत के पास एक और ऑलराउंड ऑप्शन मौजूद है। कोलकाता टेस्ट से रेड्डी को रिलीज किए जाने के बाद ध्रुव जुरेल को बतौर बल्लेबाज भारतीय प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था। हालांकि, रेड्डी को दोबारा स्क्वॉड में शामिल किया गया है। रेड्डी को तभी मौका मिल सकता है, जब वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल में से किसी एक को प्लेइंग से बाहर किया जाए।

हेड टु हेड में साउथ अफ्रीका आगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए, भारत ने 16 और साउथ अफ्रीका ने 19 में जीत दर्ज की, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे। वहीं, भारत ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 टेस्ट खेले, जिनमें से 11 जीते और 6 गंवाए। वहीं, 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।

सिराज भारत के टॉप विकेट टेकर

भारतीय कप्तान शुभमन गिल 2025 में टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने इस साल 9 मैचों में 5 शतक लगाकर 983 रन बना दिए हैं। हालांकि, उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है। रवींद्र जडेजा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। वहीं मोहम्मद सिराज 41 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज हैं।

मुल्डर ने सबसे ज्यादा रन बनाए

साउथ अफ्रीका के लिए 2025 में वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई थी। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज 22 विकेट लेकर टीम के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं।

आधे घंटे पहले शुरू होगा मैच

दूसरा टेस्ट 9 बजे से शुरू होगा। आमतौर पर भारत में टेस्ट मैच 9:30 बजे से शुरू होते हैं, लेकिन गुवाहाटी सहित भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में सूरज जल्दी उग जाता है, इतना ही नहीं, जल्दी डूब भी जाता है। इसलिए यह मैच जल्दी शुरू होगा।

गुवाहाटी टेस्ट का पहला सेशन सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगा। उसके बाद 20 मिनट का टी-ब्रेक रखा जाएगा। फिर 11:20 से 1:20 के बीच दूसरा सेशन खेला जाएगा। उसके बाद 40 मिनट का लंच ब्रेक होगा। फिर तीसरा सेशन दोपहर 2 बज से 4 बजे तक खेला जाएगा।

पिच और मौसम का रोल अहम

बरसापारा स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां गेंदबाजों के मुकाबले बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि यहां पहली बार टेस्ट खेला जाएगा, ऐसे में पिच पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। बरसापारा स्टेडियम में टी-20 और वनडे मैचों को देखा जाए तो यह एक बैलेंस्ड पिच हो सकती है। शुरुआती दिनों में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।

यहां सुबह की नमी और ठंडी हवाएं स्विंग और सीम मूवमेंट पैदा करने में मददगार हो सकती हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच के सूखने की संभावना है। आमतौर पर भारतीय पिचों पर तीसरे और चौथे दिन से स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलना शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ गुवाहाटी में भी हो सकता है।

बरसापारा भारत का 30वां टेस्ट वेन्यू बनेगा

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा, जो भारत का 30वां और दुनिया का 124वां टेस्ट वेन्यू बनेगा। यह स्टेडियम साल 2012 में बनकर तैयार हुआ था, यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 के रूप में खेला गया था। भारतीय टीम ने अब तक यहां पर 4 टी-20 इंटरनेशनल और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं।

मैच कहां देखें?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *