India Vs Ireland Women 2nd ODI Update; Jemimah Rodrigues | Smriti Mandhana | महिला क्रिकेट- भारत ने आयरलैंड को 116 रन से हराया: अपना हाईएस्ट वनडे स्कोर बनाया, जेमिमा की सेंचुरी; सीरीज में 2-0 की बढ़त

राजकोट1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने शतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। - Dainik Bhaskar

भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने शतकीय पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। टीम ने रविवार को दूसरे वनडे मुकाबले में 116 रन की जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रन स्कोर खड़ा किया। यह टीम का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने शतकीय पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर्स ने एक-दूसरे को बधाई दी।

लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर्स ने एक-दूसरे को बधाई दी।

ग्राफिक्स में भारत की 2 मैच विनर

अब मैच रिपोर्ट…आयरलैंड की पारी, टारगेट 371 रन

आयरलैंड की खराब शुरुआत 371 रन का टारगेट चेज कर रही आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 32 रन के टीम स्कोर पर ओपनर गैबी लुईस का विकेट गंवाया। वे 19 बॉल पर महज 12 रन बना सकीं। टीम ने पहले पावरप्ले के 10 ओवर में एक विकेट पर 40 रन बना लिए थे।

भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके।

भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके।

सारा और रैली ने पारी संभाली पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद ओपनर सारा फोर्ब्स ने क्रिस्टीना कूल्टर रीली के साथ मिलकर आयरिश पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 80 बॉल पर 55 रन की साझेदारी की। यहां दीप्ति शर्मा ने सारा को बोल्ड कर दिया।

रीली का अर्धशतक, डेलानी ने 37 रन बनाए सारा के आउट होने के बाद रीली ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने लौरा डेलानी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। रैली ने 113 बॉल पर 80 रन बनाए, जबकि डेलानी ने 37 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। प्रिया मिश्रा को 2 विकेट मिले।

यहां से भारतीय पारी

भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्ज ने 91 बॉल पर 102 रन की पारी खेली।

भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्ज ने 91 बॉल पर 102 रन की पारी खेली।

मंधाना-रावल ने दिलाई मजबूत शुरुआत ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने टॉस जीतकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने तोड़ा। यहां स्मृत मंधाना 54 बॉल पर 73 रन बनाकर आउट हुईं। फिर 20वें ओवर की पहली बॉल पर डेम्पसे ने रावल को LBW कर दिया। रावल ने 61 बॉल पर 67 रन बनाए। यहां टीम का स्कोर 156 रन था।

हरलीन और जेमिमा की शतकीय साझेदारी ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद हरलीन देयोल ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 168 बॉल पर 183 रन जोड़े। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 300 पार पहुंचा दिया। आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट और अर्लीन केली ने 2-2 विकेट झटके।

दोनों टीम की प्लेइंग-XI

भारत महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्ज, तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा और तितास साधु।

आयरलैंड महिला: गैबी लुईस (कप्तान), सारा फोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और ऐमी मागुइरे।

—————————-

विमेंस क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…

भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया

भारतीय विमेंस ने राजकोट में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। आयरिश टीम ने 238/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 34.2 ओवर में 241 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। प्रतिका रावल ने करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। तेजल हसनबीस ने नाबाद 53 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *