India Vs England T20 World Cup Match Records Update | Virat Kohli Rohit Sharma | टी-20 वर्ल्डकप में रोहित के नाम सबसे ज्यादा चौके: ICC नॉकआउट के टॉप सिक्स हिटर, कोहली सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट पर आउट

स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रोहित शर्मा ने आदिल रशीद की बॉल पर मिडविकेट पर छक्का जमाया। - Dainik Bhaskar

रोहित शर्मा ने आदिल रशीद की बॉल पर मिडविकेट पर छक्का जमाया।

भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराया।

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार को भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया, फिर इंग्लिश टीम को 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑलआउट कर दिया।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 39 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए। रोहित ने 146.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। रोहित टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, वे ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच के टॉप सिक्स हिटर भी बन गए हैं। वहीं, विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले भारतीय बैटर बनने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। भारत-इंग्लैंड मैच में बने कुछ अहम रिकॉर्ड…

1. टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी में 4 चौके लगाए। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम 113 चौके हो गए हैं। उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। जयवर्धने के नाम इस टूर्नामेंट में 111 चौके हैं। इस सूची में तीसरा नाम विराट कोहली का है। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में 105 चौके लगा चुके हैं।

2. ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 2 छक्के लगाए। वे ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 13वां ओवर डाल रहे सैम करन की तीसरी बॉल पर सिक्स लगाया। रोहित के नाम अब 22 सिक्स हो चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के 21 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा।

3. 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने हैं। रोहित से पहले विराट कोहली, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहर, सौरव गांगुली अपनी कप्तानी में 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

  • रोहित ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट के टॉप-2 स्कोरर बने हैं। रोहित के नाम 771 रन हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (731 रन) को पीछे छोड़ा।

4. टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली के बाद टॉप स्कोरर
रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। कोहली 1216 रन बना चुके हैं, जबकि रोहित ने 1211 रन बनाए हैं। रोहित ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी एक हजार रन पूरे कर चुके हैं।

कोहली 2 अनचाहे रिकॉर्ड…

5. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट कोहली
विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले भारतीय बैटर बने हैं। वे मौजूदा वर्ल्ड कप में 5 बार सिंगल डिजिट पर आउट हो चुके हैं। कोहली से पहले केएल राहुल 2022 के सीजन में 4 बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए थे।

6. टी-20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहली बार सिंगल डिजिट पर आउट
विराट कोहली टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहली बार सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले कोहली ने 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72, 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन बनाए थे।

7. रॉड टकर ने सबसे ज्यादा टी-20 वर्ल्डकप मैच में अंपायरिंग की
ऑस्ट्रेलिया के रॉड टकर सबसे ज्यादा टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बने हैं। उन्होंने 46 मैचों में अंपायरिंग की है। उन्होंने पाकिस्तान के अलीम डाल के 45 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा।

अब टीम रिकॉर्ड…

7. 13वीं बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली टीम के रिकॉर्ड की बराबरी की है। टीम इंडिया 13 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

8. भारत तीसरी बार टी-20 WC के फाइनल में; इंग्लैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड के बराबर
टीम इंडिया तीसरी बार टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी की है। इन सभी टीमों ने 3-3 दफा इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *