India Vs England 4th Test Squad; Shoaib Bashir Injury | Liam Dawson | लियम डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी: चौथे मैच के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान; चोटिल शोएब बशीर सीरीज से बाहर

लंदन9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 8 साल बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन की वापसी हुई है।

डॉसन तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की जगह लेंगे।

बशीर को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान रवींद्र जडेजा के एक शॉट पर फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैच से बाहर हो गए हैं।

लॉर्ड्स में खेले गए मैच के दौरान बशीर के बाएं हाथ में चोट लग गई थी।

लॉर्ड्स में खेले गए मैच के दौरान बशीर के बाएं हाथ में चोट लग गई थी।

8 साल बाद लियम डॉसन की टेस्ट में वापसी लियम डॉसन की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेला था। 35 साल के डॉसन ने केवल 3 टेस्ट खेले हैं, लेकिन हाल के सालों में हैम्पशायर के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2023 और 2024 में प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता।

वहीं, हालिया काउंटी चैंपियनशिप में उन्होंने 9 मैचों में 21 विकेट लिए, जिनका औसत 40.04 रहा। विटैलिटी ब्लास्ट में भी उन्होंने 10 मैचों में 11 विकेट हासिल किए।

नेशनल सिलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि लियम डॉसन ने अपनी जगह बनाई है। काउंटी चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वह हैम्पशायर के लिए लगातार अच्छा खेल रहे हैं।

लियम डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेला था।

लियम डॉसन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेला था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में भी इंग्लैंड की टीम में हुई थी वापसी डॉसन ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है। पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में उन्होंने वापसी की थी, जहां उन्होंने तीन मैचों में 5 विकेट लिए, जो सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा थे।

बशीर की उंगली में फ्रेक्चर लॉर्डस में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बशीर के बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। इस हफ्ते उनकी उंगली की सर्जरी होगी। दरअसल भारत की पहली पारी में रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करते समय बशीर की उंगली में चोट लग गई।

जडेजा की स्ट्रेट ड्राइव को पकड़ने की कोशिश करते समय उनके बाएं हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गई। फिर दूसरी पारी में अधिकांश समय वह ग्राउंड से बाहर रहे।

आखिरी दिन उन्होंने केवल 5.5 ओवर ही गेंदबाजी की और मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर लॉर्ड्स टेस्ट को इंग्लैंड के नाम कर दिया।

इंग्लैंड की चौथे टेस्ट के लिए टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

2028 ओलिंपिक में 12 जुलाई से शुरू होंगे क्रिकेट मैच:20 और 29 को मेडल मैच, लॉस एंजिल्स में अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा

2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे। जबकि, 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच खेले जाएंगे। टी-20 टूर्नामेंट में ज्यादातर डबल हेडर मैच होंगे। 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। सभी मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *